-- भागीरथी-जान्हवी स्कीम में 2208 पीएमएवाई फ्लैट के अलावा 783 रेजीडेंशियल प्लॉट भी थे

- 245 रेजीडेंशियल प्लॉट ही निकाल सका केडीए, पीएमएवाई फ्लैट के लिए जमीन बदली

KANPUR: भागीरथी-जान्हवी हाउसिंग स्कीम को लेकर केडीए की प्लानिंग फेल होती नजर आ रही है। जमीन को लेकर विवाद के चलते उसके सैकड़ों की संख्या में रेजीडेंशियल के अलावा कॉमार्शियल व मिक्स लैंडयूज के प्लॉट भी फंसते नजर आ रहे हैं। फिलहाल इस प्राब्लम को केडीए ऑफिसर सॉल्व नहीं कर सके है, ये जरूर है कि प्रपोज्ड जमीन बदलकर पीएमएवाई फ्लैट बचाने में कामयाबी मिलती नजर आ रही है।

114 एकड़ में हाउसिंग स्कीम

केडीए ने हंसपुरम आवास विकास के पीछे और स्वर्ण जयन्ती विहार एक्सटेंशन के पास तकरीबन 114 एकड़ भागीरथी-जान्हवीं हाउसिंग का खाका खींचा था। इसमें 783 रेजीडेंशियल प्लॉट के अलावा 2208 पीएमएवाई फ्लैट बनाए जाने हैं। इसके अलावा कामार्शियल व रेजीडेंशियल कम कामार्शियल भूप्रयोग के लिए करीब 24 एकड़ रखी थी। टोटल स्कीम का एरिया का 17 परसेंट हिस्सा ग्रीनरी के लिए रखा गया था।

शुआत से विवादों में

केडीए ने भागीरथी-जान्हवीं हाउसिंग स्कीम शुरूआत से विवादों के घेरे में आ गई है। प्लानिंग की हाउसिंग स्कीम के एक हिस्से का भू प्रयोग डिस्ट्रिक्ट पार्क से प्रभावित नजर आया। हालांकि स्कीम को बचाने के लिए चीफ टाउन एंड कंट्री प्लानर से मदद ली गई। बाद में कई प्राइवेट जमीन मालिकों ने हाउसिंग स्कीम के लिए अपनी जमीनें देने से इंकार कर दिया है। साथ ही विरोध करके डेवलपमेंट व‌र्क्स तक बन्द करा दिए। यही नहीं वह हाईकोर्ट तक पहुंच गए।

केवल 245 प्लॉट ही निकाले

विवादों की वजह से इस हाउसिंग स्कीम में प्रपोज किए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के 2208 फ्लैट में से कई के ब्लाक भी फंसते नजर आए। इन्हें बचाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमीन बदलनी पड़ रही है। इन्हीं वजहों से हाउसिंग स्कीम में प्रपोज किए गए प्लाट्स में से 500 से अधिक फंस गए हैं। अभी तक केडीए ने प्रस्तावित किए गए 783 में से 245 प्लॉट ही एलॉटमेंट के लिए निकाल सका है। केडीए सेक्रेटरी एसपी सिंह ने कहा कि जमीन विवाद के कारण योजना प्रभावित है, जल्द ही विवाद सुलझा लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना भी जमीन बदली जा रही है।

भागीरथी-जान्हवी हाउसिंग स्कीम

टोटल एरिया-- 114.38 एकड़

ग्रीन एरिया-- 17.34 एकड़

कामार्शियल-- 11.32 एकड़

कम्यूनिटी फैसिलिटी-10.85 एकड़

मिक्सयूज-- 12.71 एकड़

रेजीडेंशियल एरिया-- 30.40 एकड़

रोड्स-- 31.66 एकड़

रेजीडेंशियल प्लाट्स

टाइप-एरिया- संख्या

ए-- 112.50 स्क्वा.मी.-- 393

बी-- 90 स्क्वा.मी.-- 270

सी--50 स्क्वा.मी.-- 120

टोटल प्लॉट- 783

पीएमएवाई फ्लैट-- 2208

एलॉटमेंट के निकले प्लॉट

टाइप ए -- 220

टाइप बी -- 25

टोटल-- 245

Posted By: Inextlive