प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर पहुंचे हैं। मोदी ने मंच से कौशल भारत का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मोदी ने देश की जनता को तोहफे देने का एलान किया है। मोदी ने कहा जो भी ईमानदार व्‍यक्‍ित है उसे सरकार की तरफ से ईनाम मिलेगा। मोदी का भाषण सुनने के लिए निराला नगर के रेलवे मैदान में उनके समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा है। बताते हैं कि यहां पर तकरबीन पांच लाख से ज्‍यादा की भीड़ है।


कौशल विकास के लिए मोदी की नई पहलभारतीय जनता पार्टी की आज कानपुर में होने वाली रैली रोजगार और विकास योजनाओं की सौगात से 'परिवर्तन' की हुंकार भरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के दौरान न केवल रोजगार परक योजनाओं के लिए विभिन्न औद्योगिक घरानों के साथ अनुबंध करेंगे बल्कि वह कौशल विकास के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों से आज ही समझौता भी करेंगे। बारा विद्युत तापीय परियोजना समेत विकास योजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी। कौशल विकास की योजनाओं के उद्घाटन के साथ यूपी के युवाओं को मिलने वाले रोजगार के आंकड़े गिना प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का आह्वन किया जाएगा।योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंसुरक्षा की पूरी व्यवस्था
तीन दिन पहले ही रैली ग्राउंड को एसपीजी ने अपने कंट्रोल में ले लिया था। इस बीच एडीजी (सिक्युरिटी) भावेश कुमार सिंह ने भी ग्राउंड पर सुरक्षा का जायजा लिया। डीआईजी राजेश मोडक के अनुसार, 8 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, 8 कंपनी पीएसी, 2000 कॉन्स्टेबल, 1000 इंस्पेक्टर और एसआई के अलावा 10 एसपी, 25 एएसपी और 40 डीएसपी की सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई है। बड़े ग्राउंड पर निगरानी के लिए 6 सीसीटीवी कैमरे, 50 डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर और 50 हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से हर शख्स की निगरानी होगी। रैली स्थल पर मीडिया को पास के जरिए एंट्री मिलेगी। प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान शनिवार को जबर्दस्त धूल उड़ने से एसपीजी और पुलिस के कान खड़े हो गए थे। इसके बाद 15 ट्रैक्टर्स में भरकर लाए गए गोबर से हेलीपैड के आसपास लेप किया गया।

Posted By: Inextlive