- साल 2011 से नहीं मिला कोई पीडि़त बच्चा, डब्लूएचओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए नमूना भेजा

KANPUR: पोलियो फ्री कानपुर को लेकर लगातार कई सालों से मुहिम चलने के बाद भी इसका पूरी तरह से खात्मा हुआ है या नहीं यह अभी तक संशय का विषय है। मंगलवार को बर्रा में पोलियो का एक संदिग्ध मरीज मिला। 4 साल के हर्ष का रीजेंसी में इलाज चल रहा है। मंगलवार को व‌र्ल्ड हेल्थ आर्गानाइजेशन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके स्टूल का नमूना पोलियो की जांच के लिए भेजा है। डिप्टी सीएमओ डॉ। राजेश कुमार के मुताबिक पोलियो और बुलियन बेरी सिंड्रोम नाम की बीमारी दोनों के ही लक्षण एक जैसे होते हैं। इस तरह के कई मरीजों के सैंपल पोलियो की जांच के लिए भेजे जाते रहे हैं लेकिन साल 2011 के बाद से पोलियो का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

Posted By: Inextlive