kanpur@inext.co.in KANPUR : ट्यूजडे को सिटी में पॉल्यूशन का स्तर 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के पार चला गया. देश के 122 शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स म

-सिटी में पीएम 2.5 का स्तर बढ़ कर 410 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर हुआ

- सामान्य लोगों में भी ब्रीदिंग से जुड़ी प्रॉब्लम्स पैदा कर सकता है

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : ट्यूजडे को सिटी में पॉल्यूशन का स्तर 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के पार चला गया। देश के 122 शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर सबसे प्रदूषित शहरों में 5वें नंबर पर रहा। सर्दी और कोहरे के साथ पॉल्यूशन का यह स्तर और भी खतरनाक हो जाता है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक सिटी में पॉल्यूशन का स्तर मानक से 6 गुना से भी ज्यादा सीवियर कैटेगरी में रहा। जोकि सामान्य लोगों में भी ब्रीदिंग से जुड़ी प्रॉब्लम्स पैदा कर सकता है।

एक्यूआई में सबसे पॉल्यूटेड सिटी

गाजियाबाद-436

ग्रेटर नोएडा-434

नोएडा-432

फरीदाबाद-416

कानपुर-410

नोट- पीएम2.5 के आंकड़े,इसका मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।

पॉल्यूशन के सीवियर होने के मायने-

- सीपीसीबी ने हवा की गुणवत्ता को लेकर 6 कैटेगरी निर्धारित की हैं।

- हवा में पीएम2.5 के स्तर के हिसाब से गुड,सैटिस्फैक्ट्री, मॉडरेट, पुअर, वैरी पुअर और सीवियर कैटेगरी है

- वैरी पुअर कैटेगरी में हवा की गुणवत्ता ऐसी होती है जिसमें ज्यादा वक्त तक रहने से रेस्पेरेटरी इलनेस होती है

- सीवियर कैटेगरी में हवा में पॉल्यूशन का स्तर इतना बढ़ जाता है। जिससे सामान्य लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है।

शाम 7 बजे सिटी में सबसे प्रदूष्िात जगहें-

दीप टाकीज तिराहा-413

श्याम नगर चौराहा-401

पीएसी मोड़ चौराहा-392

मैनावती मार्ग-371

कानपुर गंगा ब्रिज-361

नोट- एक्यूआई स्मार्ट सिटी के पॉल्यूशन सेंसर से लिए गए हैं।

Posted By: Inextlive