कानपुर आउटर में अपराध का ग्राफ बेकाबू हो चला है. बिधनू तुलसियापुर में घर में अकेली 35 साल की गर्भवती महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. शनिवार शाम पति 12 साल की बेटी को साथ लेकर भीतरगांव स्थित ससुराल गया हुआ था. रविवार दोपहर पिता पुत्री घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई.

कानपुर(ब्यूरो)।कानपुर आउटर में अपराध का ग्राफ बेकाबू हो चला है। बिधनू तुलसियापुर में घर में अकेली 35 साल की गर्भवती महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। शनिवार शाम पति 12 साल की बेटी को साथ लेकर भीतरगांव स्थित ससुराल गया हुआ था। रविवार दोपहर पिता पुत्री घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम बुलाकर पड़ताल शुरू की है।

किराने की दुकान चलाता है पति
तुलसियापुर निवासी ललित कुमार पासवान मकान के आगे के हिस्से पर किराने की दुकान चलाते हैं। ललित कुमार ने बताया कि उनकी पहली शादी 15 साल पहले भीतरगांव साखेड़ा निवासी गीता से हुई थी। 11 साल पहले गीता की बीमारी से मौत ही गई थी। गीता से दो साल की बेटी तमन्ना थी। जिसके पालन पोषण के लिए उसने पांच साल पहले दूसरी शादी सरवनखेड़ा बिल्सी निवासी 35 साल की सरोजनी से की थी।

ससुराल गया था पति
ललित ने बताया कि सरोजनी छह महीने की गर्भवती थी। शनिवार शाम चार बजे वह बेटी तमन्ना को लेकर की पहली ससुराल गया हुआ था। घर में पत्नी सरोजनी अकेली थी। रविवार दोपहर दो बजे वे बेटी के साथ घर लौटे थे। घर जाने से पहले वह पास की एक दुकान में बैठ गए और बेटी को घर चलने को बोला। तमन्ना घर पहुंची तो मकान का मेनगेट खुला था। अंदर गई तो कमरे के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी थी। बेटी अंदर पहुंची तो सरोजनी चारपाई पर मच्छरदानी के अंदर लेटी थी। उसने मम्मी- मम्मी आवाज दी तो कोई उत्तर नहीं मिला। उसने मच्छरदानी हटाकर देखा तो सरोजनी खून से लथपथ थी। बिस्तर से खून बह रहा था।

चीखते हुए भागी बेटी
सरोजनी को इस हालत मतें देखकर तमन्ना घबरा गई और चीखते हुए घर के बाहर भाग कर पिता के पास पहुंची। बेटी की बात सुनकर ललित पड़ोंसियों को लेकर भागते हुए अंदर पहुंचे। सरोजनी की गर्दन रेती गई थी। ललित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम बुलाकर पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

इन बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
- सरोजनी के प्रेगनेंट होने से कहीं ललित या उसके परिवार को परेशानी तो नहीं थी।
- इकलौती बेटी तमन्ना की वजह से कहीं पारिवारिक रंजिश तो नहीं थी।
- पहली ससुराल की दखलंदाजी होने की वजह से सरोजनी को कोई परेशानी तो नहीं थी।
- पति- पत्नी के रिश्तों में कोई कड़वाहट तो नहीं थी, सरोजनी की मौत से किसे फायदा हो सकता है।
- ललित के परिवार की किससे रंजिश थी? जो इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया।
----------------
शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने कुछ इविडेंस कलेक्ट किए हैैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
तेज स्वरूप सिंह, एसपी आउटर

Posted By: Inextlive