- 3 अगस्त को सिटी में मेगा वैक्सीनेशन की तैयारी, 289 सेंटर पर लगेगी वैक्सीन, मंडल में मेंटेन हुआ 2 लाख डोज का स्टॉक

KANPUR: ट्यूजडे को सिटी में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मेगा वैक्सीनेशन होगा। शहर के 289 अर्बन व ग्रामीण सेंटरों पर 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य शासन की ओर से तय किया गया है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित भी कर लिए गए हैं। वहीं संडे को कानपुर मंडल के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 80 हजार डोज पहुंची। जिसके बाद मंडल के लिए रामादेवी स्थित मंडलीय कोल्ड चेन में 2 लाख डोज का स्टॉक है। जिसे मेगा वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के साथ ग्रीनपार्क स्थित मेगा वैक्सीनेशन कैंप में भी टयूजडे को वैक्सीनेशन कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा। वहीं मंडे को ग्रीनपार्क में 1100 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी होगी। इसके अलावा मंडे को कलस्टर वैक्सीनेशन के साथ ही आर्डिनेंस फैक्ट्रियों में भी वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगेंगे।

वैक्सीनेशन फैक्टफाइल-

12.36 लाख- लोगों को अब तक लगी वैक्सीन

9.93 लाख- लोगों को लगी फ‌र्स्ट डोज

2.43 लाख- लोगों को लगी सेकेंड डोज

2.76 लाख- डोज 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगी

4.00 लाख- डोज 45-60 एज गु्रप में लगी

5.60 लाख- डोज 18-44 साल एज ग्रु्रप में लगी।

7.02 लाख- डोज पुरुषों को लगी

5.34 लाख- डोज महिलाओं को लगी

288 - डोज थर्ड जेंडर को लगी।

Posted By: Inextlive