-हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में बनेंगे मॉडल फ्लैट

KANPUR : केडीए अब अपने आवंटियों की प्रॉब्लम्स का समाधान छुट्टियों के दिन भी करेगा। जिससे लोगों को रजिस्ट्री, कब्जा आदि के लिए भटकना न पड़े। वहीं दूसरी ओर हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में मॉडल फ्लैट बनाया जाएगा। जिसे देख कर लोग फ्लैट बुकिंग के लिए आगे आए।

वीसी ने इंस्पेक्शन किया

दरअसल केडीए वीसी अरविन्द सिंह ने विकास नगर स्थित सिग्नेचर ग्रीन्स हाउसिंग प्रोजेक्ट का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कामर्शियल ब्लाक व रेजीडेंशियल ब्लाक भी देखा। निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता भी परखी। इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर को पूरा कार्य गुणवत्तापूर्वक व समय से कराने को कहा। उन्होंने रेजीडेंशियल ब्लाक में निरीक्षण के दौरान मॉडल फ्लैट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉडल फ्लैट इस तरह के होने चाहिए जिन्हें देखकर ही लोग फ्लैट खरीदने के लिए आगे आएं। मॉडल फ्लैट दिखाने के लिए इम्प्लाइज की तैनाती के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर अवकाश के दिनों में भी एलॉटीज को सुविधा दी जाए। उनकी समस्याओं का समय से निदान किया जाए

Posted By: Inextlive