बीते कुछ दिनों से गर्मी और टेम्प्रेचर बढऩे के साथ स्किन रोग के पेशेंट की संख्या कई गुना बढ़ गई है. हैलट हॉस्पिटल के स्किन रोग डिपार्टमेंट की ओपीडी में पेशेंट की लंबी लाइन लग रही है. जिसमें सबसे अधिक पेशेंट स्किन एलर्जी फंगल इंफेक्शन सन बर्न रेडनेस व चेहरे पर मुहांसों की समस्या को लेकर आ रहे हैं.

कानपुर (ब्यूरो)। बीते कुछ दिनों से गर्मी और टेम्प्रेचर बढऩे के साथ स्किन रोग के पेशेंट की संख्या कई गुना बढ़ गई है। हैलट हॉस्पिटल के स्किन रोग डिपार्टमेंट की ओपीडी में पेशेंट की लंबी लाइन लग रही है। जिसमें सबसे अधिक पेशेंट स्किन एलर्जी, फंगल इंफेक्शन, सन बर्न, रेडनेस व चेहरे पर मुहांसों की समस्या को लेकर आ रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक मंडे व ट्यूजडे की ओपीडी में 900 से अधिक पेशेंट चेकअप के लिए आए। जिसमें 400 से अधिक पेशेंट सिर्फ गर्मी की वजह से होने वाली विभिन्न समस्याओं के थेे।

घटिया परफ्यूम से होती एलर्जी

हैलट हॉस्पिटल के स्किन रोग डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। डीपी शिवहरे ने बताया कि गर्मी में फंगल इंफेक्शन व स्किन एलर्जी के पेशेंट सबसे अधिक आते हैं। जिसमें से कई पेशेंट को फंगल इंफेक्शन होने का कारण लोकल ब्रांड का घटिया परफ्यूम यूज करना है। क्योंकि परफ्यूम लोग ओपन बॉडी में लगाते हैं। गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से बॉडी में कई प्वाइंट में नमी भी रहती है। इस प्वाइंट की अच्छे से सफाई न होने व हवा न लगने की वजह से फंगल इंफेक्शन होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।

तेज गर्मी के कारण
स्किन रोग डिपार्टमेंट के एचओडी के मुताबिक नार्मल दिनों में ओपीडी में 300 के लगभग पेशेंट आते हैं। मौसम में बदलाव में इनकी संख्या बढ़ जाती है। वर्तमान में बीते कुछ दिनों से तापमान बढऩे की वजह से स्किन रोग पेशेंट की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। ट्यूजडे को सिर्फ स्किन रोग डिपार्टमेंट में 500 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा डॉक्टर्स से परामर्श लिया।

Posted By: Inextlive