जीटी रोड पर जाम की समस्या हल के प्रपोज्ड सिक्स लेन एलीवेटेड रोड का प्रपोजल स्टेट से सेंट्रल गवर्नमेंट भेज दिया गया है. गोल चौराहे से रामादेवी तक 11 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण का प्रपोजल पीडब्ल्यूडी एनएच ने मिस्ट्रिी ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज को भेज दिया है. अब मिनिस्ट्री की मुहर का इंतजार है.

कानपुर (ब्यूरो)। जीटी रोड पर जाम की समस्या हल के प्रपोज्ड सिक्स लेन एलीवेटेड रोड का प्रपोजल स्टेट से सेंट्रल गवर्नमेंट भेज दिया गया है। गोल चौराहे से रामादेवी तक 11 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण का प्रपोजल पीडब्ल्यूडी एनएच ने मिस्ट्रिी ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज को भेज दिया है। अब मिनिस्ट्री की मुहर का इंतजार है। चकेरी की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनने से सिक्सलेन हाईवे पर जोर दिया जा रहा है।

जाम से निजात के लिए
सिटी की लाइफलाइन जीटी रोड के कोकाकोला चौराहा, जरीब चौकी चौराहा और टाटमिल चौराहा पर हर रोज लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इस समस्या के हल के पीडब्ल्यूडी के एनएच डिवीजन ने सिक्स लेन के 11 किमी लंबे फ्लाईओवर का प्रपोजल लखनऊ स्थित रीजनल ऑफिस भेजा था। इस पर दो हजार करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान लगाया है।

रैंप से जोड़ा जाएगा
यह फ्लाईओवर रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ रैंप से जोड़ा जाएगा। टाटमिल, जरीब चौकी और कोकाकोला चौराहे के दोनों तरफ रैंप बनाए जाएंगे। इसके जरिए लोग फ्लाईओवर पर आ-जा सकेंगे। सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि केंद्रीय सडक़ एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर प्रपोजल पर अंतिम मुहर लगवाने का प्रयास करूंगा।

चकेरी एयरपोर्ट बनने से इसकी जरूरत और बढ़ गई है। इसके निर्माण के लिए दोनों तरफ जमीन भी पर्याप्त है। रीजनल ऑफिस से प्रपोजल मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज को भेजा जा चुका है।
- एके ङ्क्षसह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एनएच

जीटी रोड पर फ्लाईओवर
कहां से कहां तक--गोल चौराहा से रामादेवी चौराहा

लंबाई--11 किलोमीटर
चौड़ाई--6 लेन
एस्टीमेटेड - 2 हजार करोड़

Posted By: Inextlive