पिछले महीने इनवेस्टर्स समिट में दिए गए प्रपोजल अब जमीन पर आने शुरू हो गए हैं. नवरात्रि के अवसर पर वेडनेसडे को एमएसएमई सेक्टर की सात इंडस्ट्रियल यूनिट्स का गंगा बैराज के पास ट्रांसगंगा सिटी में भूमिपूजन किया गया. पाल्यूशन फ्री ग्र्रीन कैटेगरी की इन इंडस्ट्रीज के चालू होने से 500 से अधिक लोगो को जॉब भी मिलेगी.

कानपुर (ब्यूरो) यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने रिमोट के जरिए करीब 100 करोड़ की 7 इंडस्ट्रीज के भूमि पूजन के शिलापट का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि गोमती नगर और नोएडा की तरह दो-तीन वर्ष बाद यहां भी जमीन नहीं मिलेगी। ब्रिटेन से दो इंडस्ट्रियलिस्ट भी अपनी यूनिट लगाने को लेकर आ चुके हैं। वे यहां सीमेंट और फूड इंडस्ट्री लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

24 घंटे बिजली सुविधा
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि 1100 एकड़ की ट्रांसगंगा सिटी में 24 घंटे बिजली मिलेगी। यूपीसीडा 541 लोगों को भूमि एलॉट कर चुका है। यहां पानी की दो टंकी, पांच सबस्टेशन, चार पार्कों का निर्माण हो चुका है। 50 करोड़ रुपये से फायर स्टेशन, पुलिस चौकी के काम शुरू हो गए हैं। इस मौके पर इंडस्ट्रियलिस्ट अतुल सेठ, मनोज बंका, अजीत नरुला, सत्यम तिवारी, राकेश ङ्क्षसह, विपुल कुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।

इन यूनिट्स के लिए भूमि पूजन
- आल टाइप्स आफ फैब्रिक बैग्स यूनिट(रिषु गुप्ता), बेकरी प्रोडक्ट््स यूनिट(राकेश कुमार ङ्क्षसह),फूड आइटम्स एंड लेदर गुड्स यूनिट(धर्मेश चंद्र अवस्थी),आल टाइप्स आफ फ्रैबिकेशन एंड आयरन वक्र्स(रामनेत विश्वकर्मा), फूड प्रोसेङ्क्षसग यूनिट(डेलमिन्स), बेकरी प्रोडक्ट््स, नमकीन, स्नैक्स एंड कन्फैक्शनरी (अजीत नरूला), सिरेमिक टाइल्स

ट्रांस गंगा सिटी पर एक नजर
-1100 एकड़ में बसाई ज रही है इंडस्ट्रियल सिटी
- 541 लोगों को भूमि एलॉट कर चुका है यूपीसीडा
-100 करोड़ की 7 इंडस्ट्री का किया भूमिपूजन
-50 करोड़ रुपये से फायर स्टेशन, पुलिस चौकी के काम शुरू
- 5 सबस्टेशन, 4 पार्क, दो टंकियों का निर्माण पूरा

Posted By: Inextlive