- ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी बोले आदेश वापस ले सरकार

KANPUR: 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस शुरू होनी है, लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया है। शिक्षकों ने सरकार के इस आदेश के प्रति अपना विरोध जताया है और आदेश वापस लेने की मांग की है। ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के पदाधिकारियों का कहना है, कि हर साल शिक्षकों के लिए 20 मई से गर्मी की छुट्टियों की घोषणा हो जाती थी। एक अप्रैल से सभी शिक्षकों ने लगातार ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाया। अब, जब छुट्टियों का समय आया तो सरकार ने क्लासेस संचालित करने का आदेश जारी कर दिया। इससे शिक्षकों में भारी रोष हैं। अधिकतर शिक्षक, इस आदेश के खिलाफ हैं। पदाधिकारियों ने इस मामले पर ऑनलाइन संवाद किया। जिसमें अखिलेश यादव, सुनील वाजपेयी, यतींद्र शर्मा, सचिन गुप्ता, विनय कश्यप, नीरजा मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive