- दूसरे प्रदेशों से लौट रहे कामगार, झकरकटी बस अड्डे पर हो रही भारी भीड़

- बसें कम होने की वजह से पैसेंजर्स परेशान, समस्या सुनने को कोई अधिकारी भी नहीं

KANPUR। कोरोना का प्रकोप बेकाबू होता देख महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य राज्यों से लोगों का घर लौटना शुरू हो गया है। झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर रोजाना हजारों की संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं। यहां रायबरेली व हरदोई रूट की बसें कम होने से मारामारी हो रही है। इस रूट की बस देखते ही लोग उसकी तरफ भागने लगते हैं। कुछ तो खिड़कियों से ही अंदर घुस जाते हैं।

धूप में घंटों खड़े होकर इंतजार

झकरकटी बस अड्डा कहने को तो अंतर्राज्यीय बस अड्डा है लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ नहीं है। पैसेंजर्स को घंटों धूप में खड़े रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। हरदोई व रायबरेली रूट की बसों का प्लेटफार्म खुले आसमान में बना दिया गया है। झकरकटी बस अड्डा एआरएम राजेश सिंह कोविड पॉजिटिव होने के बाद होम आईसोलेशन पर हैं। बस अड्डे की व्यवस्था संभालने के लिए किसी दूसरे कार्यभार नहीं दिया है। एआरएम स्तर का कोई अधिकारी नहीं होने से पैसेंजर्स की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

Posted By: Inextlive