ओटीएस स्कीम के साथ-साथ केस्को ने बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.14 825 डिफॉल्टर्स के खिलाफ आरसी जारी की है. इन पर बिजली के बिल के रूप में 153.83 करोड़ रुपए बकाया है. अब इन बकाएदारों से वसूली तहसील की टीम करेगी.

कानपुर(ब्यूरो)। ओटीएस स्कीम के साथ-साथ केस्को ने बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.14, 825 डिफॉल्टर्स के खिलाफ आरसी जारी की है। इन पर बिजली के बिल के रूप में 153.83 करोड़ रुपए बकाया है। अब इन बकाएदारों से वसूली तहसील की टीम करेगी।

सरचार्ज में 100 परसेंट की छूट
दरअसल डिफॉल्टर्स से बकाया वसूली के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू की गई है.जिसमें डोमेस्टिक, कॉमर्शियल व प्राइवेट नलकूप के 5 किलोवॉट तक लोड वाले कंज्यूमर्स को सरचार्ज में 100 परसेंट की छूट है। एक लाख रुपए तक बकाएदारों को 6 किश्तों में और एक लाख से अधिक के बकाएदारों के लिए 12 किश्तों की बकाया जमा करने की सुविधा दी गई है।

11733 ने कराया रजिस्ट्रेशन
केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि इस योजना के दायरे में आने वाले डोमेस्टिक कन्ज्यूमर्स की संख्या 54203 है। इन पर 45.95 करोड़ रुपए बकाया हैं। वहीं ऐसे कॉमर्शियल कन्ज्यूमर्स की संख्या संख्या 8940 है। जिन पर 12.75 करोड़ बिल बकाया है। ओटीएस के अंर्तगत इन्हें 11.50 करोड़ रुपए तक की छूट मिल सकती है। ओटीएस के अंर्तगत अब तक 11733 डिफॉल्टर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके साथ बकाएदार अब तक किश्तों के रूप 4.68 करोड़ रुपए एरियर भी जमा कर चुके हैं। वहीं ओटीएस की लास्ट डेट 30 जून है।

बड़े बकायएदार निशाने पर
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के अन्र्तगत डिफॉल्टर्स को बकाया जमा करने के लिए केस्को की टीमें अवेयर कर रही हैं। डिवीजनों में कैम्प लगा रही हैं, साथ ही गाडिय़ों से 100 परसेंट सरचार्ज में छूट का प्रचार-प्रसार कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर ओटीएस में रजिस्ट्रेशन न कराने वाले डिफॉल्टर्स पर केस्को ऑफिसर्स शिकंजा भी कस रहे हैं। हालांकि केस्को ऑफिसर्स की पूरी निगाहें एक लाख से अधिक के बकाएदारों पर है। इनके खिलाफ केस्को की टीमें डिसकनेक्शन ड्राइव चला रही है।

स्टॉप कर दिए बिल
लंबे समय से बिल न जमा करने वाले बड़े बकाएदारों के बिल स्टॉप कर दिए गए हैं। उनके मीटर उखाडक़र, केबल के साथ जब्त कर ली है। अब ऐसे डिफॉल्टर्स के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट भी जारी की जा रही है। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक ऐसे डिफॉल्टर्स की संख्या 14825 है। इन डिफॉल्टर्स पर 90 करोड़ से अधिक बकाया है। अब इनसे बकाये की वसूली तहसील की टीमें करेगी। वह पुलिस प्रोटेक्शन के साथ बकाएदारों के छापा मारेगी। बकायेदारों को पकडक़र बकाया जमा कराने का प्रयास करेगी।

Posted By: Inextlive