कानपुर नगर निगम 100 करोड़ का म्यूनिसिपल बांड जारी करने की तैयारी कर चुका है. इसके लिए अपनी प्रॉपर्टीज के लिए वैल्यूएशन के लिए कंपनी भी सेलेक्ट कर चुका है. बांड से जुटाई गई धनराशि से कॉमर्शियल प्रोजेक्ट लाने की तैयारी की है. जिससे वह इनवेस्टमेंट करने वालों को 8.5 परसेंट तक इंट्रेस्ट मिल सकेगा. दरअसल सेबी पहले अर्बन बॉडीज को बांड जारी करने को लेकर सहमति दे चुका है. इस सहमति के बाद 11 नगर निगमों ने लगभग 4 हजार करोड़ के म्यूनिसिपल बांड जारी भी कर दिए हैं. इनमें अमरावती अहमदाबाद हैदराबाद विशाखापत्तनम भोपाल पुणे आदि शामिल है. इन्होंने 80 करोड़ से के लेकर 2 हजार करोड़ तक के म्यूनिसिपल बांड जारी किए है.


कानपुर (ब्यूरो) यूपी में लखनऊ ने 200 करोड़ का म्यूनिसिपल बांड जारी किया है। इधर कानपुर नगर निगम ने 100 करोड़ रूपए का बांड जारी करने के लिए आवश्यक कवायद शुरू कर दी है। इसमें 13 करोड़ गवर्नमेंट अनुदान देगी और 87 करोड़ रूपए बैंक से नगर निगम लोन लेगी। इसी कड़ी कानपुर नगर निगम की जमीनों सहित अन्य प्रॉपर्टीज का वैल्यूएशन करने के लिए टीम लगाई गई है। जो डीएम सर्किल रेट के हिसाब से वैल्यूएशन तय करने में लगी हुई है। म्यूनिसिपल कमिश्नर शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर में बांड जारी किया जाएगा।

Posted By: Inextlive