- सैटरडे को 311 नए संक्रमित मिले, 816 पेशेंट हो गए रिकवर, एक्टिव केस 4906

- तेजी से सुधर रहे हैं हालात, मार्टेलिटी रेट 2 परसेंट के करीब

KANPUR@inext.co.in

KANPUR: कोरोना संक्रमण का तूफान अब थमने लगा है। सिटी में सैटरडे को 311 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि होम आइसोलेशन में 764 और कोविड अस्पतालों में 52 पेशेंट्स रिकवर हो गए। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से दी जाने वाली अपडेट के मुताबिक सैटरडे को 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इसी के साथ मार्टेलिटी रेट बढ़ कर 1.95 परसेंट हो गया। बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमितों का मार्टेलिटी रेट 1.07 परसेंट ही है।

रिकवरी रेट 92 परसेंट

सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी में अब तक 81169 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें से 74680 संक्रमित ठीक हो गए। जबकि 1583 की मौत हो गई। सैटरडे को एक्टिव केसेस की संख्या 4906 हो गई.कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 92 परसेंट हाे गया है।

9 हजार से ज्यादा की जांच

सिटी में सैटरडे को कुल 9629 सैंपल की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। इसमें से 6164 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच हुई। जबकि 3440 सैंपल की एंटीजेन और 25 सैंपल की ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच की गई। कुल जांचों में 8355 सैंपल स्वास्थ्य विभाग के थे। जबकि 1009 सैंपल प्राइवेट पैथोलॉजी व अस्पतालों के थे। सिटी में सैंपल्स का पॉजिटिविटी रेट 3.22 परसेंट रहा।

Posted By: Inextlive