डॉग्स के हमले से बचने के लिए नगर निगम ने फ्री एंटी रैबीज डॉग वैक्सीनेशन और हेल्थ चेकअप कैंप लगाया. मंडे को मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में कैंप की शुरुआत की गई. पहली बार इस तरह के कैंप में 352 पेट लवर्स अपने डॉग्स के साथ पहुंचे. जिनमें 182 विदेशी ब्रीड व 170 देशी ब्रीड का रजिस्टे्रशन करवाया गया. जबकि 276 डॉग्स का वेक्सीनेशन किया गया. कैंप में डॉग्स का वैक्सीनेशन के अलावा हेल्थ चेकअप भी किया गया. पिटबुल जर्मन शेफर्ड पॉमेलियन कल्चरपॉम और रॉडविल जैसी विदेशी ब्रीड के डॉग्स कैंप में फ्री एंटी रैबीज डॉग वैक्सीनेशन करवाया गया.

कानपुर (ब्यूरो) कैंप में महापौर का पेट डॉग टायसन का वेक्सीनेशन और रजिस्टे्रेशन कराया गया। मेयर ने कहा कि अपनी और समाज के अन्य लोगो की सुरक्षा के लिए पेट डॉग्स वेक्सीनेशन करवाए, साथ ही साथ नगर निगम में रजिस्टे्रशन भी कराए। डॉग्स को पालना अच्छा शौक है, लेकिन डॉग को पालते समय सभी नियमों का पालन करना चाहिए। वहीं, पशु चिकित्साधिकारी डॉ। आरके निरंजन ने बताया कि रैबीज एक घातक बीमारी है, जो डॉग्स के काटने से फैलती है। कैंप में डॉक्टरों की टीम ने वैक्सीनेशन के साथ-साथ हेल्थ की जांच की है।

31 मार्च 2023 तक का रजिस्ट्रेशन
वैक्सीनेशन कैंप में पेट डॉग्स का रजिस्ट्रेशन भी किया गया है। यह रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2023 तक किया गया है। इसके बाद दोबारा बनवाना होगा। इस कैंप में विदेशी ब्रीड के जर्मन शेफर्ड, पॉमेरियन, हस्की, लेब्राडोर, पग, ग्रेटडेन, गोल्डन रिट्रीवर, शिटजू, स्पिटज आदि देशी ब्रीड का वेक्सीनेशन किया गया। कैंप में प्रवर्तन अधिकारी आलोक नारायण, पशु चिकित्सा विभाग के राजस्व निरीक्षक अमित शंकर, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, नायब मोहर्रिर, डॉ। महेन्द्र सिंह, डॉ। अक्षत शुक्ला, डॉ। सीके शुक्ला आदि शामिल रहे।

352 डॉग्स का रजिस्ट्रेशन
182 विदेशी ब्रीड
170 देशी ब्रीड शामिल
276 डॉग्स का वेक्सीनेशन
31 मार्च 2023 तक रजिस्टे्रशन वैलिड
01 साल में दोबारा कराना होगा रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन फीस
300 रुपए में विदेशी छोटी ब्रीड
500 रुपए में विदेशी्र बड़ी ब्रीड
300 रुपए में देशी सभी ब्रीड

Posted By: Inextlive