अगर आप देर रात ऑटो और ई रिक्शा में अकेले सफर करने जा रहे हैं तो सतर्क रहें. क्योंकि ऑटो और ई रिक्शा चालकों के भेष में लुटेरों का गैंग एक्टिव है. जो लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रह हैं. संडे देर शाम कल्याणपुर में एग्जाम देने शहर आई छात्रा को होटल दिलाने के नाम पर ऑटो चालक ने गाड़ी में बैठाया और थोड़ी दूर जाकर एक सुनसान गली में ले गया. इसके बाद चाकू निकालकर छात्रा की गर्दन पर लगा दी और बैग छीन लिया. विरोध करने पर थप्पड़ों सेे पिटाई भी की. छात्रा के मुताबिक बैग में 5 हजार रुपये और एडमिट भी कार्ड था. एडमिट कार्ड न होने से वह पेपर भी नहीं दे पाई. कल्याणपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है.

कानपुर (ब्यूरो) ककवन थाना क्षेत्र के मुनौवरपुर गांव में रहने वाली छात्रा माया ने बताया कि सोमवार को रावतपुर स्थित सेंटर में एसएससी की परीक्षा थी। इसके लिए वह रविवार शाम को ही शहर आ गई। गुरुदेव पैलेस मेट्रो स्टेशन के पास उतरकर मोबाइल में होटल सर्च कर रही थी। इसी दौरान एक ऑटो चालक पहुंचा और पूछा कहां जाना है। छात्रा ने आसपास होटल के बारे में पूछा तो ऑटो चालक ने पास के होटल में रूम दिलाने का झांसा देकर बैठा लिया। इसके बाद मकड़ीखेड़ा रोड पर यूनिवर्सिटी के पास सुनसान जगह देखकर ऑटो रोका और गर्दन पर चाकू लगाकर बैग छीन लिया। विरोध करने पर पिटाई भी की और धमकी देता हुआ भाग निकला।
लुटेरों का फेवरिटी प्वाइंट मकड़ीखेड़ा वाली गली
इससे पहले भी लूट की कई वारदात इस रोड पर हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी के बगल से मकड़ीखेड़ा को जाने वाली इसी सुनसान सडक़ पर कुछ माह पहले मुंबई से कानपुर आई कपड़ा व्यापारी दो महिलाओं को ऑटो चालक ने अपने साथी की मदद से लूट लिया था। वहीं सुल्तानपुर से कानपुर परीक्षा देने आए विनय नाम के युवक को भी ऑटो चालक ने इसी गली में लाकर लूटा था। चार दिन पहले गुजरात से शादी में शामिल होने महाराजपुर जा रहे युवक के साथ भी ई रिक्शा में लूट हो गई थी। उन्नाव निवासी महिला के जेवर भी ई रिक्शा चालक लूट चुके हैैं। आगरा से झकरकटी बस अड्डे पर आए बैंक अधिकारी को ऑटो चालकर ने लूटकर फेंक दिया था।

देर रात यहां सक्रिय रहते ऑटो चालक लुटेरे
- टाटमिल चौराहा
- गुरुदेव पैलेस के पास
- एलएलआर मेट्रो स्टेशन के नीचे
- नौबस्ता बाई पास
- मूर्तिवाला चौराहा श्याम नगर
- यशोदा नगर बाई पास

छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गैैंग को पकडऩे की कोशिश की जा रही है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैैं। जल्द ही गैैंग का खुलासा होगा।
बीपी जोगदण्ड, सीपी कानपुर कमिश्नरेट

Posted By: Inextlive