इस साल फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाली सानिया मिर्ज़ा-महेश भूपति की जोड़ी अब टूट गई है.

यूएस ओपन में दोनों खिलाड़ी अलग-अलग पार्टनर के साथ खेल रहे हैं। सानिया मिर्ज़ा ने ब्रिटेन के कॉलिन फ्लेमिंग के साथ नई जोड़ी बनाई है जबकि भूपति चेक गणराज्य की एंद्रेया लावाकोवा के साथ खेल रहे हैं।

भूपति और सानिया मिर्जा ने मिश्रित युगल में सफल टीम बनाई थी। दोनों ने साथ साथ 2009 का ऑस्ट्रेलियाई ओपन और इसी साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। लेकिन लंदन ओलंपिक में टेनिस टीम के चयन पर उठे विवाद के बाद सानिया और भूपति के साथ खेलने पर सवाल खड़े होने लगे थे।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सानिया मिर्ज़ा ने कहा, "एक साथ खेलने की हमारी प्रतिबद्धता सिर्फ ओलंपिक तक ही थी। हम दोनो ने माना कि पीछे जो कुछ हुआ उसे देखते हुए हमें अलग होने की ज़रूरत है." ओलंपिक के टीम चयन विवाद के चलते सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की दोस्ती में भी दरार पड़ गई थी।

विवाद

ओलंपिक में टीम बनाने के लेकर अच्छा खासा विवाद हुआ था। विवाद तब शुरु हुआ जब विश्व में सातवीं वरीयता हासिल लिएंडर पेस ने शीर्ष वरीयता हासिल होने के आधार पर सीधे ओलंपिक में सीधे प्रवेश किया। और महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने लिएंडर पेस साथ खेलने से इनकार कर दिया।

इसके बाद बयानों का दौर चला यहां तक कि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने खेल मंत्री अजय माकन को हस्तक्षेप के लिए चिठ्ठी भी लिखी थी।

काफी सोच विचार के बाद भारतीय टेनिस संघ ने ओलंपिक में दो टीमें भेजने का फैसला किया औऱ महेश को रोहन के रुप में मनचाहा जोड़ीदार मिला था। वहीं मिश्रित युगल मुकाबलों में सानिया मिर्ज़ा के साथ लिएंडर पेस खेले थे। बाद में सानिया मिर्ज़ा ने कहा था कि टेनिस संघ ने उन्हें चारा की तरह इस्तेमाल किया है।

Posted By: Inextlive