सिटी की दूसरी स्मार्ट रोड बनाने की जगह को चिन्हित कर लिया गया है. यह रोड परेड चौराहे से लेकर ग्रीन पार्क चौराहे तक बनाई जाएगी. कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड 30 करोड़ की लागत से क्रिकेट थीम पर दूसरी स्मार्ट रोड बनाने जा रहा है. स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक रोड को जून 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगी. अगली हफ्ते तक रोड के टेंडर खोले जाने हैं. जिसके बाद इस रोड को बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी.

कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट रोड को परेड से लेकर ग्रीन पार्क चौराहे तक बनाया जाएगा। इसकी दूरी 1.6 किलोमीटर है। यह रोड परेड चौराहा, डीसी लॉ कॉलेज, हडर्ड चौराहा, केस्को ऑफिस मुख्यालय, रिक्शा कंपनी, कैन चैंबर, स्टॉक एक्सचेंज, कृष्णा टावर होते हुए ग्रीन पार्क तक बनाई जाएगी।


क्रिकेट थीम बढ़ाएगी सुंदरता
अधिकारियों के अनुसार, क्रिकेट प्रेमियों को देखते हुए इस स्मार्ट रोड को क्रिकेट थीम पर बनाया जा रहा है। प्लान को ऐसा तैयार किया गया है कि पूरी रोड पर बैट, बॉल, प्लेयर्स, विकेट से जुड़ी हुई तमाम चीजों को फुटपाथ की दीवारों पर पेंटिंग किया जाएगा। इसके अलावा रोड की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आधुनिक स्ट्रीट लाइट, बेंच साइन बोर्ड का भी डिजायन बैट और बॉल जैसा किया जाएगा।


रखरखाव के लिए विज्ञापन से आय
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक, स्मार्ट रोड में एलईडी पैनल भी लगाए जाएंगे। स्मार्ट रोड में एलईडी पैनल में चलने वाले विज्ञापन से जो आय होगी उससे स्मार्ट रोड का रखरखाव किए जाने की संभावना है, हालांकि यह रोड बनाने के बाद तय किया जाएगा।

Posted By: Inextlive