फोटो है डीएम विजिट के नाम से

- डीएम ने दिए सफाई और टूटी सड़कों की मरम्मत के निर्देश

- पानी के लिए पर्याप्त मात्रा में टैंकर की व्यवस्था करने को कहा

KANPUR : डीएम डॉ। रोशन जैकब और एसएसपी ने फ्राइडे को पनकी मंदिर में बुढ़वा मंगल की तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने बैरिकेटिंग को सही तरीके से लगाने और पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा। नगर निगम के अधिकारियों को सफाई और टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए निर्देशित किया। केस्को के अधिकारियों से मोबाइल ट्रांसफार्मर, मोबाइल जेनरेटर और गैंग को कंट्रोल रूम से जोड़ने के निर्देश दिए। मंदिर में कुल 16 सीसीटीवी कैमरे लगाने और पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

तीन एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी

एनसीआर मंडल ने बुढ़वा मंगल मेले के चलते श्रृद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 21 से 23 सितंबर तक संगम एक्सपे्रस, हावड़ा जोधपुर एक्सपे्रस व ऊंचाहार एक्सपे्रस अप व डाउन का पनकी स्टेशन में दो मिनट का स्टापेज दिया है। जिससे बुढ़वा मंगल को गंगा स्नान को इलाहाबाद संगम जाने वाले श्रृद्धालुओं को असुविधा न उठानी पड़े।

मेमू जायेगी पनकी तक

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुढ़वा मंगल मेले को देखते हुए 21 से 23 सितंबर तक लखनऊ कानपुर मेमू सेंट्रल स्टेशन के बजाए पनकी स्टेशन तक जायेगी।

Posted By: Inextlive