दिल्ली के कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर रितिक पांडेय उर्फ गोलू को थर्सडे रात बिधनू पुलिस ने दबोच लिया. वह रमईपुर स्थित एक ढाबे में खाना खा रहा था. उसके पास से दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक रितिक और उसके साथी इलेक्शन में गड़बड़ी फैलाने के लिए बुलाए गए थे. उन्हें किसने बुलाया था इसकी जानकारी की जा रही है.

कानपुर (ब्यूरो) दिल्ली रोहिणी कोर्ट में अगस्त 2021 में दो गुटों के बीच हुई ताबड़तोड़ गोली कांड में रितिक शामिल था। जिसमें दूसरे गुट के जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या हो गई थी। गोलू 2018 में दिल्ली के एलएनजीपी हॉस्पिटल में पुलिस अभिरक्षा में गैंग के सदस्य संदीप ढिल्लू को पुलिस की आंखों में मिर्च डालकर भगा ले गया था। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि थर्सडे रात को मुखबिर की सूचना पर रमईपुर स्थित बाला जी ढाबे से गोलू को दबोचा गया।

दिल्ली के कई थानों में लूट के मामले
पूछताछ में गोलू ने बताया कि उसके पिता जगदम्बा पांडेय ट्रक चालक हैं। वह परिवार संग दिल्ली के रोहिणी जीएफ सेक्टर में एक किराए के मकान में रहता था। उसकी दोस्ती टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्य राधे से हो गई। राधे ने उसकी मुलाकात संदीप ढिल्लू से मंडावली जेल में ले जाकर कराई। जिसके बाद उसने पहली घटना संदीप ढिल्लू को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर की। रितिक ने बताया कि टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र गोगी की आपसी दुश्मनी थी। जिसके चलते टिल्लू ताजपुरिया ने जेल से ही रोहिणी कोर्ट में गोली चलवाकर जितेंद्र गोगी की हत्या कराई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि रितिक उर्फ गोलू पर दिल्ली में कई थानों में लूट आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं।

Posted By: Inextlive