सिद्धनाथ मंदिर कॉरिडोर चार करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा. सैटरडे को कॉरिडोर के निर्माण कार्य का उद्घाटन विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया.


कानपुर (ब्यूरो)। सिद्धनाथ मंदिर कॉरिडोर चार करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। सैटरडे को कॉरिडोर के निर्माण कार्य का उद्घाटन विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। इस मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त शिवशणप्पा जीएन, चीप इंजीनियर मनीष अवस्थी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। जोन-2 स्थित सिद्धनाथ मंदिर स्थल के आस-पास विकास एवं सुन्दरीकरण (सिद्धनाथ कॉरिडोर) का काम के अन्तर्गत सिद्धनाथ मन्दिर के आस-पास फुटपाथ, मंदिर सौन्दर्यीकरण, पार्किंग निर्माण एवं मार्ग प्रकाश का काम होना है।

ये होंगे काम दुर्गा मंदिर तिराहा से बाबा सिद्धनाथ घाट पर रोड के दोनों तरफ फुटपाथ व कवर्ड नाली का निर्माणमार्ग एवं मन्दिर परिसर के विभिन्न स्थानों पर स्टेन लेस स्टील के डस्ट बिन लगाने का कामपार्किंग स्थल का निर्माण मेन रोड पर रात में स्ट्रीट लाइट लगाने का काममार्ग एवं मंदिर परिसर में बैठने के लिए बैंच नन्दी महाराज की मूर्ति रेलिंग लगाने का काम
प्लाण्ट बाक्स हैगिंग ग्रिनरी का कामकलाकृतियों का कामपरिक्रमा स्थल के सौन्दर्यीकरण का कामपरिक्रमा स्थल पर रेलिंग लगाने का कामग्रिन बेल्ट का कामभगवान शिव की मूर्ति मुख्य द्वार सौन्दर्यीकरण का कामद्वार के मार्ग का सौन्दर्यीकरण का कामपेयजल की उत्तम व्यवस्था

Posted By: Inextlive