- बेल पर रहकर अपराध कर रहे अपराधियों की बेल कैंसिल के आदेश

- सराफा बाजारों में पेट्रोलिंग करा सीसीटीवी चेक कराने के आदेश आईजी ने दिए

KANPUR: घाटमपुर उपचुनाव और आने वाले फेस्टिवल सीजन को देखते हुए आईजी ने शहर के अधिकारियों के साथ बैठक कर अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। अपराध समीक्षा की बैठक के बाद आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस जनता के साथ अच्छा व्यवहार करे। मास्क चेकिंग के नाम पर जनता से किसी भी दशा में अभद्रता न की जाए। माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाए। टॉप-10 अपराधियों की लिस्टिंग करें। बेल पर छूटे अपराधियों की निगरानी करें। जो अपराधी जमानत पर रहकर अपराध कर रहे हैं, उनकी जमानत कैंसिल कराकर उन्हें जेल भेजा जाए।

सराफा बाजारों में पेट्रोलिंग बढ़ाएं

महिलाओं और बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बरती जाए। सराफा बाजारों में पेट्रोलिंग बढ़ाएं, सीसीटीवी कैमरे चेक करे। बाजारों में कड़ी निगरानी करें। वाहन चेकिंग कर पुलिस को संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाह रखने को कहा गया। नवरात्रि, विजय दशमी, दशहरा, बारावफात, दीपावली के त्योहार पर हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश भी दिए गए। घाटमपुर चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने को कहा गया। साथ ही चुनाव के दौरान नियमों के मुताबिक सीमा सील करने के लिए भी कहा गया। बैठक में डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह, एसपी कानपुर देहात केशव कुमार चौधरी, एसपी इटावा आकाश तोमर, एसपी औरैया सुनीति और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive