रावतपुर पुलिस ने कार चोरी करने वाले छह ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार कर गैैंग का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार 3 कारों के स्पेयर पाट््र्स व पांच की नंबर प्लेट समेत वाहन चोरी में प्रयुक्त होने वाली चाबी व अन्य सामग्री बरामद की है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है.


कानपुर (ब्यूरो) नमक फैक्ट्री चौराहा के पास बुधवार रात रावतपुर पुलिस वाहन चेङ्क्षकग कर रही थी। तभी वहां से गुजर रहे कार सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने उनका पीछा कर छपेड़ा पुलिया के पास दबोच लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पकड़े गए युवकों के वाहन चोर होने की जानकारी हुई। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इलाके के खाली पड़े प्लाट से तीन कारों के पाट््र्स, पांच कारों की नंबर प्लेट, चाबी के गुच्छे, व गाड़ी काटने में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए हैं।

ये आरोपी किए गए अरेस्ट
आरोपियों ने अपनी पहचान कन्नौज सरायमीरा निवासी अनमोल कटियार, ठठिया के राहुल कुमार, बिल्हौर के दलेलपुरवा निवासी प्रवीण कटियार, विजय उर्फ नन्हे, कानपुर देहात शिवली निवासी मुकेश कटियार, बिल्हौर मकनपुर के ताजदार हुसैन बताई है। आरोपियों के मुताबिक वह घरों के बाहर खड़ी कारों की रेकी कर रात को चोरी करते थे। जिसके बाद उनके पाट््र्स अलग कर उन्हें फुटकर में बेच देते थे। एडीसीपी पश्चिम लखन ङ्क्षसह यादव ने बताया कि पकड़े गए युवक चोर है। सभी आरोपी पहले भी वाहन चोरी समेत अन्य कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैैं।

Posted By: Inextlive