भारत की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी गुरुवार को जिला जेल पहुंची. उन्होंने जिला कारागार के अंदर पहुंचकर कैदियों के लिए व्यवस्थाओं को जाना. इस दौरान उनके साथ मौजूद फिक्की फ्लो संस्था के ऑफिशियल को जेल के अंदर कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट और अन्य सुधार करने के लिए कहा. किरण बेदी को कानपुर महिला उद्यमियों के संगठन फिक्की फ्लो ने बुलाया है. किरण बेदी की संस्था विजन इंडिया फाउंडेशन कानपुर जेल से संबंधित इस प्रोजेक्ट पर फिक्की फ्लो के साथ मिल कर काम करेगी.


कानपुर (ब्यूरो) जेल के निरीक्षण के दौरान किरण ने वहां के कैदियों से संवाद किया। उन्होंने उनकी दिनचर्या पूछी और सुझाव दिया कि अपने जीवन में परिवर्तन लाना चाहते हो तो अपने आप को योग, ध्यान, शिक्षा की तरफ धकेलो। इससे मन की शांति के अलावा जीने की राह भी दिखेगी। इस दौरान वहां मौजूद फ्लो चैप्टर की चेयरपर्सन पूजा गुप्ता से इन कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट सेशन शुरू कराने के लिए कहा। जिससे जेल में बंदी रहते हुए भी यह कैदी अपने जीवन में कुछ नया सीख सकें और जिंदगी में कुछ हासिल कर सकें।

व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा
किरण बेदी ने कानपुर जेल के जेलर आरके जायसवाल से कैदियों के लिए व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए कहा। जेलर ने उनकी बातों को ध्यान से सुनते हुए कुछ टिप्स भी लीं। साथ ही यह भी पूछा कि तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए चलाए गए नौकरी के प्रोग्राम में कानपुर के कैदियों के लिए क्या किया जा सकता है। किरन बेदी के साथ उनकी फाउंडेशन की मोनिका धवन, फ्लो कानपुर चैप्टर की चेयरपर्सन पूजा गुप्ता, पूर्व चेयरपर्सन डॉ.आरती गुप्ता, अर्चना खेतान,कनिका वैद्य, वाइस चेयर स्नेहा गुप्ता, मीडिया हेड रितु लार्ड, सेकेट्री सुषमा सिंह, मेंबर रितु केडिया व बबिता रस्तोगी भी मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive