- कोरोना के चलते 300 की जगह सिर्फ 60 स्लॉट जारी होती हैं डेली, बढ़ाकर होंगी 100

KANPUR: डीएल एप्लीकेंट्स की समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग सितंबर से डेली स्लॉट बढ़ाने पर विचार कर रहा है। वर्तमान में कोरोना की वजह से लर्निंग डीएल की डेली स्लॉट 300 से कम करके 60 कर दी गई है। जिससे आरटीओ में सोशल डिस्टेंसिंग को अच्छी तरह फॉलो किया जा सके। कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। जिसको देखते हुए परिवहन विभाग सिंतबर से लर्निंग डीएल की डेली स्लॉट 60 से बढ़ाकर 100 करने पर विचार कर रहा है। जिससे आवेदकों को राहत मिल सके।

वेटिंग लिस्ट की संख्या होगी कम

आरटीओ के मुताबिक अभी डीएल की स्लॉट काफी कम होने की वजह से दो महीने आगे की डेट अभी से एप्लीकेंट्स ने ऑनलाइन बुक कर ली है। स्लॉट बढ़ने से वेटिंग लिस्ट में लगे सैकड़ों लोगों की संख्या भी कम होगी। स्लॉट बढ़ने से कानपुराइट्स आसानी से डीएल के लिए अप्लाई कर सकेंगे। वर्तमान में डीएल के लिए एप्लाई करने वालों की संख्या हजारों में हैं। जो स्लॉट न मिलने की वजह से न्यू डीएल नहीं बनवा पा रहे हैं।

Posted By: Inextlive