कानपुराइट्स के लिए लंबे समय से परेशानी का सबब बनी इलेक्ट्रिसिटी मीटर की क्राइसिस अगले महीने से खत्म हो जाएगी. अगले महीने से केस्को 4जी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना शुरू कर देगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी महीने की 22 तारीख को केस्को को हजारों की संख्या में ये स्मार्ट मीटर मिल जाएंगे. जिसके बाद केस्को इन्हें कन्यूमर्स के घर पर लगाने की शुरुआत करेगा.

कानपुर(ब्यूरो)। कानपुराइट्स के लिए लंबे समय से परेशानी का सबब बनी इलेक्ट्रिसिटी मीटर की क्राइसिस अगले महीने से खत्म हो जाएगी। अगले महीने से केस्को 4जी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना शुरू कर देगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी महीने की 22 तारीख को केस्को को हजारों की संख्या में ये स्मार्ट मीटर मिल जाएंगे। जिसके बाद केस्को इन्हें कन्यूमर्स के घर पर लगाने की शुरुआत करेगा।

सीएम ने लगा दी थी रोक
तीन वर्ष पहले सिटी में स्मार्ट मीटर लगाने का डिसीजन हुआ था। केस्को को पहले चरण में 1.59 लाख 2-जी स्मार्ट मीटर लगाने थे। लेकिन दो वर्ष पहले जन्माष्टमी पर पूर्वांचल के कई जिले अंधेरे में डूब गए। इसकी बड़ी वजह स्मार्ट मीटर निकल कर आए। जिसके चलते चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी और जांच का आदेश दिया था। इसबीच 4-जी के जमाने में 2-जी स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध हुआ। क्योंकि इन स्मार्ट मीटर में कनेक्टिविटी की बड़ी समस्या थी, जिसकी वजह से खासतौर डिसकनेक्शन के बाद रीकनेक्शन नहीं हो पाता था। हालांकि इस बीच केस्को ने 1.07 लाख स्मार्ट मीटर लगा दिए।

परेशान हो रहे कन्ज्यूमर
2 जी स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर केस्को ने इलेक्ट्रिसिटी मीटर खरीदने बन्द कर दिए थे। स्मार्ट मीटर पर अचानक रोक लगने से केस्को के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई। क्योंकि केस्को के स्टोर में केवल पुराने( हटाए गए)इलेक्ट्रिसिटी मीटर ही थे। पहले तो केस्को ने नए इलेक्ट्रिसिटी मीटर के लिए दक्षिणांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और पूर्वांचल डिस्कॉम के आगे हाथ फैलाए। इस बीच मीटर न होने की वजह नए कनेक्शन मिलने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मुख्यालय तक के चक्कर काट रहे

यही नहीं खराब मीटर बदलवाने के लिए भी लोग परेशान हैं। लोग केस्को के डिवीजन ऑफिस से लेकर मुख्यालय तक के चक्कर काट रहे हैं। इन दो वर्षो में केस्को को अन्य डिस्कॉम से कभी एक हजार कभी दो हजार मीटर मिलते थे। समस्या को देखते हुए केस्को ने नए कनेक्शन में भी हटाए गए पुराने इलेक्ट्रिसिटी लगाने शुरू कर दिए। कई महीने पहले पुराने मीटर का ये स्टॉक भी खत्म हो गया था। जिसके बाद समस्या बढ़ गई।

अगले महीने से लगेंगे
अगले महीने से नए कनेक्शन और खराब मीटर बदलवाने में हो रही समस्या हल हो जाएगी। केस्को के चीफ इंजीनियर संजय अग्र्रवाल ने बताया कि 22 अगस्त को नए 4जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर मिलने की उम्मीद है। एक सितंबर से ये स्मार्ट मीटर लगाने शुरू कर दिए जाएंगे।
स्मार्ट मीटर में ये आ रही थीं प्रॉब्लम
-- प्री व पोस्ट पेड मीटर में कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम
-- दोनों में डिसकनेक्शन के बाद रीकनेक्शन में परेशानी
- लो बैलेंस के मैसेज प्री पेड स्मार्ट मीटर कन्ज्यूमर्स तक नहीं पहुंचते
-- अचानक गुल हो जाती है घर की लाइट
--पोस्टपेड कन्ज्यूमर्स तक बिल के मैसेज नहीं मिलते
-- डिसकनेक्शन पर डिवीजन की लगानी पड़ती है दौड़
-- ---
टोटल कन्ज्यूमर-- 6.70 लाख
स्मार्ट मीटर कन्ज्यूमर-- 1.07 लाख
स्मार्ट मीटर पर रोक लगी- 2 वर्ष पहले
एवरेज नए कनेक्शन हर महीने-- 3 हजार

Posted By: Inextlive