स्मार्ट सिटी की प्रोग्रेस में पीक ऑवर्स में लगने वाला जाम बाधक बना है. इस जाम को पूरी तरह से समाप्त करने की और कानपुराइट्स को स्मूथ ट्रैफिक देने का ब्लू प्रिंट पुलिस कमिश्नर ने तैयार कर लिया है इतना ही नहीं पुलिस लाइन में इस ब्लू प्रिंट को सभी के सामने रखा गया. साथ ही ये भी बताया गया कि आखिर कैसे सामने आने वाली दूसरी परेशानियों से निपटा जाए. पुलिस कमिश्नर ने जाम रहित कानपुर के साथ ही सभागार में मौजूद मीडिया कर्मियों से भी सुझाव मांगे.

कानपुर (ब्यूरो) पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया कि वीआईपी रोड पर शाम 5 से 8 यानी पीक ऑवर्स में जाम लगता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस रूट पर जगह-जगह पीआरवी तैनात की जाएगी, जो आने जाने वाले जिग जैग ट्रैफिक को स्मूथ करने में हेल्प करेंगे। साथ ही रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा।
पार्किंग स्टैैंड बनेंगे
इलेक्ट्रिक बस के लिए पॉर्किंग स्टैैंड बनाए जाएंगे, जहां पैसेंजर्स बस के आने का वेट करेंगे। हर जगह बसें नहीं रुकेंगी, इस तरह की व्यवस्था की जाएगी कि अचानक बसें न रुकें। जिन रूटों पर बस स्टॉप की जगह नहीं हैै वहां नगर निगम के साथ बैठक की जाएगी और जहां खाली जमीन पड़ी है, वहां स्टैैंड बनाया जाएगा।


ई-रिक्शा हर हाल में होंगे बाहर
जो नाबालिग ई रिक्शा चला रहे हैैं, उनका पुलिस सत्यापन कराएगी। साथ ही उन्हें रात के समय लाइट जलाने और नियम मानते हुए चलाने की चेतावनी दी जाएगी। साथ ही ई रिक्शा हो या ऑटो, किसी भी व्हीकल में तेज आवाज का म्यूजिक नहीं बजेगा। शहर में जो वन वे बनाए गए हैैं। उनकी जानकारी न होने की वजह से वाहन चालक नियम को तोड़ रहे हैैं। इन स्थानों पर वन वे के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जिससे लोगों को वन वे की जानकारी हो सके।


स्कूल वैनों का होगा सत्यापन
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कुछ दिन पहले आरटीओ को साथ मिलकर स्कूली वाहनों को लेकर अभियान चलाया गया था। जिसमें 686 स्कूली वैन चलती हुई पाईं गई थीं जिसमें 42 वाहन अनफिट मिले थे। जिन पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि गो तस्करों पर एनएसए और गैैंगस्टर लगाई गई है। ट्रांसपोर्टस, ई रिक्शा और टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ देर शाम तक बैठक की गईं।

Posted By: Inextlive