- गुजैनी वाटर व‌र्क्स से सप्लाई हो चुकी है प्रभावित, नलकूप भी अधिक कैपेसिटी से चलाए जा रहे

KANPUR : गुजैनी वाटर व‌र्क्स से सप्लाई प्रभावित होने की वजह से साउथ सिटी को गंगा बैराज से जोड़कर ड्रिकिंग वाटर सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा साउथ सिटी के नलकूपों को पूरी क्षमता से चलाने से आदेश जारी किया गया है। बावजूद इसके ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस होने पर टैंकर्स से पानी सप्लाई किया जाएगा। वहीं नार्थ सिटी में लोअर गंगा कैनाल से रॉ वाटर मिलना बन्द होने की वजह से भैरोघाट इंटेक प्वाइंट से अधिक मात्रा में पानी लिया जा रहा है.दरअसल भैरोघाट इंटेक प्वाइंट के जरिए गंगा से 200 एमएलडी रॉ वाटर लिया जाता है। इसके अलावा 50 एमएलडी रॉ वाटर लोअर गंगा कैनाल से लेकर जलकल मुख्यालय में ट्रीट किया जाता है। भैरोंघाट व लोअर गंगा कैनाल का ट्रीट वाटर नार्थ सिटी में सप्लाई किया जाता है। वहीं नार्थ सिटी में 28.5 एमएलडी के गुजैनी वाटर व‌र्क्स से पानी सप्लाई किया जाता है।

सफाई न होना बड़ी समस्या

पर सफाई की वजह से न तो दादानगर नहर से गुजैनी वाटर वक्स को और न ही लोअर गंगा कैनाल से रॉ वाटर मिल रहा है। सबसे बड़ी समस्या साउथ सिटी में वाटर सप्लाई की थी, जिसे बैराज की शास्त्री चौक तक आने वाली जल निगम की लाइन से पानी लेकर अपने पाइप लाइन से जोड़ा गया है। हालांकि यहां से 15 एमएलडी ही वाटर सप्लाई हो रही है। इसके अलावा टैंकर से वाटर सप्लाई की जा रही है। वहीं लोअर गंगा कैनाल से भी पांच करोड़ लीटर जलापूर्ति बंद हो गई है। वहीं भैरोघाट से अधिक 200 एमएलडी से अधिक पानी लिए जाने के बावजूद नार्थ सिटी में लो प्रेशर में वाटर की समस्या बनी हुई। इम्प्लाइज के मुताबिक ओवरहेड टैंक व जेएडपीएस को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। जलकल के एक्सईएन कुमार गौरव ने बताया कि बैराज से लाइन जोड़कर साउथ सिटी में वाटर सप्लाई शुरू की गई है। नलकूप भी अधिक कैपेसिटी से चलाए जा रहे हैं। जहां समस्या होगी, वहां पानी के टैंकर भेजे जाएंगे।

Posted By: Inextlive