-बाई इलेक्शन में 2507 वोट से जीत दर्ज कर मनोज कुमार बने पार्षद, कांग्रेस दूसरे और बीजेपी तीसरे नंबर पर

KANPUR: नगर निगम के वार्ड मसवानपुर में हुए बाई इलेक्शन में सपा के मनोज कुमार ने 2507 वोट से जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे नंबर पर जबकि भाजपा तीसरे स्थान पर रही। मसवानपुर वार्ड से कुल 5 कैंडिडेट चुनावी मैदान में थे। 4 मई को कुल 5483 वोटर्स ने वोट किया था। थर्सडे मॉर्निग पॉलीटेक्निक में काउंटिंग शुरू हुई तो पहले राउंड से ही सपा के मनोज कुमार ने बढ़त बना ली।

इस्तीफा देने से खाली

मनोज को 2507, कांग्रेस के इंद्र कुमार को 1137, बीजेपी के शिवकुमार को 982, निर्दलीय विनय कुमार को 761 और विमल कुमार को 84 वोट मिले। नोटा को 12 लोगों ने पसन्द किया। बता दें कि यहां पार्षद की गवर्नमेंट जॉब लगने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, तब ये सीट खाली चल रही थी। रिजल्ट आते ही सपा में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं शिवराजपुर के वार्ड से मनीषा और घाटमपुर के कटरा वार्ड से जीत दर्ज की।

प्रत्याशी -- पार्टी -- वोट

मनोज कुमार - सपा - 2507

इंद्र कुमार --कांग्रेस --1137

शिवकुमार --बीजेपी --982

विनय कुमार- निर्दलीय -761

विमल कुमार ---- 84

नोटा 12

Posted By: Inextlive