-कोरोना संक्रमण के चलते पैसेंजर्स कम होने से दो जोड़ी ट्रेन अगले आदेश तक निरस्त, बढ़ेगी परेशानी

KANPUR: कोरोनावायरस इंफेक्शन के चलते ट्रेनों के निरस्त होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अनवरगंज- कासगंज के बीच चलने वाली दोनों जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है। इससे हर रोज इस ट्रेन से आने-जाने वाले हजारों लोगों को झटका लगा है। दरअसल अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस से डेली फर्रूखाबाद, बिल्हौर, मकनपुर, कायमगंज आदि के हजारों लोगों का आवागमन होता है। इसी वजह से रेलवे इस रूट पर दो जोड़ी ( ट्रेन संख्या 05037/05038 और 05039/05040 )अनवरगंज- कासगंज एक्सप्रेस का संचालन करता है। लेकिन, कोविड के कहर के कारण ट्रेनों में पैसेंजर्स की संख्या लगातार कम होने से ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है।

ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल

वहीं दूसरी ओर अब ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन बनाकर रेलवे चलाएगा। यह ट्रेन एक मई से 31 जुलाई तक डेली चलेगी। 04185 स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे चलकर शाम 6.50 बजे कानपुर सेंट्रल और दूसरे दिन दोपहर 12.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन बरौनी से शाम 6.45 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12.40 बजे कानपुर और रात 8:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

वाया सेंट्रल मुंबई के लिए वीकली

मुंबई में लॉकडाउन के चलते प्रवासियों के लौटने का सिलसिला टूट नहीं रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने सेंट्रल स्टेशन से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन प्रयागराज के रास्ते मुंबई जाएगी। इसका संचालन सात मई से 31 जुलाई तक होगा। प्रयागराज के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 04151 हर शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से 3.45 बजे चलकर फतेहपुर, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। एलटीटी से ट्रेन हर शनिवार शाम 5.15 बजे चलकर निर्धारित रूट से होते हुए दूसरे दिन दोपहर 3:25 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी।

30 अप्रैल से कानपुर-अनवरगंज से कासगंज के बीच चलने वाली दोनों जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है।

राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर मंडल

Posted By: Inextlive