- बाबूपुरवा स्थित मेमू शेड में बिछाए गए ट्रैक का थर्सडे का किया गया टेस्ट, सीनियर ऑफिसर्स रहे मौजूद

KANPUR। कानपुर में लगभग तैयार हो चुके रीजनल मेमू शेड का इनॉग्रेशन करने से पहले ट्रैक की टेस्टिंग की गई। थर्सडे को रेलवे अधिकारियों व मेमू शेड निर्माण करने वाली कंपनी के इंजीनियर्स ने ट्रैक पर में मेमू ट्रेन चला कर उसकी टेस्टिंग की। कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि थर्सडे को पांच किमी प्रति घंटे की स्पीड से मेमू ट्रेन को चलाकर शेड में बिछाए गए ट्रैक की मजबूती परखी गई।

फरवरी में होगा शुभारंभ

रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक मेमू शेड का शुभारंभ फरवरी में किया जाएगा। जहां रीजन में चलने वाली सभी मेमू ट्रेनों के रैक मेंटीनेंस के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि शेड के अंदर बिछाए गए नए 8 ट्रैकों की टेस्टिंग थर्सडे को की गई है। जो सफल रही है। शेड के अंदर ट्रेनें अधिकतम 5 से 10 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ही शंटिंग की जाती है।

Posted By: Inextlive