- वड़ोदरा होते हुए पहुंचेगी बांद्रा टर्मिनस

KANPUR: गुजरात और मुंबई के लिए लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह सुपरफास्ट ट्रेन वीकली होगी। कानपुर सेंट्रल से यह ट्रेन हर बुधवार को चलेगी और शुक्रवार को बांद्रा से वापस आएगी। ट्रेन में जनरल के छह, स्लीपर क्लास के आठ, एसी सेकेंड का एक और एसी थर्ड के तीन कोच होंगे। एनसीआर प्रयागराज के चीफ पीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर सेंट्रल से शाम 6:20 बजे यह ट्रेन चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 2:40 बजे गोधरा पहुंचेगी। उसी रात 11:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। बांद्रा से सुबह 5:10 बजे यह ट्रेन कानपुर के लिए रवाना होगी दूसरे दिन सुबह 8:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

---------

यह होगा रूट

कानपुर सेंट्रल, अनवरगंज, कन्नौज, फतेहगढ़, फरुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, अछेरा, भरतपुर, सवई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस

Posted By: Inextlive