- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान में फ्रॉड रोकने के किए जा रहे प्रयास

- कैंपन में शामिल हर टोली का अलग होगा पासवर्ड, बैंक मैनेजर को भी होगी इसकी जानकारी

KANPUR: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि जमा करने को लेकर सामने आए फ्रॉड के बाद अभियान में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। अब अभियान को पूरी तरह पारदर्शी रखा जा रहा है। हर टोली को एक पासवर्ड दिया गया है। कौन सी टोली कहां और कितना धन कलेक्ट कर रही है, इसको जांचने की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। हर टोली के जमा प्रमुख को पासवर्ड दिया गया है। इसके साथ ही कलेक्ट किया गया अमाउंट जमा करने के लिए उनके घर के पास की कोई एक खास ब्रांच आवंटित की गई है। इसके लिए सभी को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा रही है। जमा प्रमुख को 48 घंटे के अंदर लोगों से कलेक्ट की गई राशि को जमा करना ही होगा।

कड़ी निगरानी होगी

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि के प्रांतीय अभियान प्रमुख, दीनदयाल गौड़ के मुताबिक विश्व ¨हदू परिषद ने निधि एकत्र करने और उन्हें जमा करने के लिए हर टोली में एक जमा प्रमुख भी बनाया है। जिस क्षेत्र की टोली होगी, उसे उसी क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा की कोई एक ब्रांच आवंटित की जा रही है। जमा प्रमुख अपने पासवर्ड से ही बैंक में धन जमा कर सकेंगे। इस पासवर्ड की जानकारी बैंक मैनेजर के पास भी रहेगी। इसमें एक व्यवस्था यह भी रहेगी कि जब तक उस टोली को दी गई एक रसीद के सभी पन्ने इस्तेमाल नहीं कर लिए जाएंगे तब तक दूसरी रसीद नंबर का पैसा जमा नहीं होगा। इस व्यवस्था में शीर्ष पदाधिकारी भी अपनी कड़ी निगरानी रखेंगे। पदाधिकारी आसानी से पता कर सकेंगे कि किस टोली के जमा प्रमुख ने कितना अमाउंट जमा किया है।

Posted By: Inextlive