चकेरी के मवइया में एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग काम पूरा हो चुका है. अब इसे विमान संचालन के लिए जरूरी सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. यहां से रनवे तक 810 मीटर की दूरी है. इसका आधा हिस्सा एयरफोर्स परिसर और आधा हिस्सा टर्मिनल बिङ्क्षल्डग के अंदर आता है. ऐसे में विमानों को रनवे तक ले जाने के लिए टैक्सी ङ्क्षलक बनाया जा रहा था जिसका काम अब पूरा हो चुका है. ऐसे में नए टर्मिनल से जल्द उड़ानें भरेंगी.


कानपुर (ब्यूरो) एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल के जिस हिस्से को तोड़ा गया है वहां 64 मीटर लंबा ट्राली गेट लगाया गया है। विमान संचालन शुरू होने के साथ यह गेट खुल जाएगा, जबकि संचालन बंद होने पर गेट भी बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेगा।

तीन वाच टावर बनाए टर्मिनल बिङ्क्षल्डग की सुरक्षा के लिए पांच सिक्योरिटी पोस्ट बनाए जा रहे हैं। वाच टावर से जहां सुरक्षाकर्मी पूरे परिसर पर निगाह रखेंगे, वहीं सिक्योरिटी पोस्ट से आने जाने वालों पर निगाह रखी जाएगी। टर्मिनल बिङ्क्षल्डग में प्रवेश, एप्रन, विमान के टैक्सी ङ्क्षलक पर आने व जाने के दौरान निगाह रखी जा सके, इसके लिए दो मंजिला तीन वाच टावर बनाए गए हैं। दीवारें बताएंगी पहचान
टर्मिनल बिङ्क्षल्डग की दीवारों पर कानपुर की पहचान बताते चित्रों को उकेरा जा रहा है। जिसमें कई प्राचीन मंदिर शामिल हैं। वहीं, राजकीय निर्माण निगम के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर संजय ङ्क्षसह ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए कुछ जरूरी काम बताए गए हैं, जिन्हें पूरा किया जा रहा है। निर्देश मिलने पर टर्मिनल बिङ्क्षल्डग का हस्तांतरण कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive