नवाबगंज स्थित पं.दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची. यहां अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्कूल के 50 सालों के सफर में जो संस्कार यहां के छात्रों को मिले हैं. उससे समाज समृद्ध हुआ है. इसका आभास विद्यालय परिसर में आकर होता है. केंद्रीय मंत्री विद्यालय के 50 साल पूरे होने पर अभिव्यंजना कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट आईं थीं.


कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने कहा कि किसी स्कूल के उत्सव मेें जाओ तो नए जमाने के गीत सुनने को मिलते हैं,लेकिन यहां जिस तरह छात्रों ने शिव तांडव स्त्रोत, महिषासुर मर्दनी पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी। उससे यहां की सभ्यता व सनातन संस्कृति का पता चलता है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से अपील भी की कि आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता कराई जाए। जिससे देशभर के लोगों को पता चल सके.कानपुर के उन लोगों के बारे में जिन्होंने अपने जीवन को आजादी के लिए न्योछावर किया।

स्कूल की उपलब्धियां बताईं
कार्यक्रम में स्कूल की सचिव नीतू सिंह ने स्कूल के 50 सालों की उपलब्धियां बताईं। वहीं स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र जीत सिंह, पुलिस कमिश्नर असीम अरूण, डीएम विशाख जी अय्यर,स्कूल के प्रिंसिपल राकेश राम त्रिपाठी समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive