इंटरनेट पर खरीददारी की सेवा उपलब्ध कराने वाली बेवसाइट 'टेस्को' पर हुई एक गलती ने खरीदारों के बीच खलबली मचा दी.

एक तकनीकी गलती के तहत टेस्को पर एप्पल के नए आई-पैड की कीमत 49.99 डॉलर अंकित हो गई और देखते ही देखते ये खबर इंटरनेट पर फैली गई.एप्पल का नया आई-पैड 16 मार्च के बाद बाज़ार में आएगा। फोर-जी और 64 जीबी के इस नए मॉडल की कीमत कम से कम 659 डॉलर होगी।

इस तकनीकी गलती को लेकर टेस्को के प्रवक्ता ने कहा, ''हमारी हमेशा ये कोशिश रहती है कि हम अपने ग्राहकों को किफ़ायती दरों पर चीज़ें उपलब्ध कराएं लेकिन हमें अफ़सोस है कि आई-पैड की ये कीमत एक तकनीकी गलती की वजह से इतनी कम अंकित हो गई। अब हम इसे सुधार रहे हैं.''

टेस्को के प्रवक्ता के मुताबिक जिन लोगों ने इसे सच मानकर कंपनी को आर्डर भेज दिया है उनके अकाउंट से पैसे नहीं निकाले जाएंगे। हालांकि वेबसाइट के पास फिलहाल यह जानकारी मौजूद नहीं कि कितने लोगों ने इस कीमत पर आई-पैड खरीदने की कोशिश की।

50 डॉलर में बिक रहे आई-पैड की ये खबर फेसबुक और ट्विटर पर आग की तरह फैली हालांकि कई लोग कीमत देखकर ही ये समझ गए कि यह कीमत किसी गलती का नतीजा है!

टेस्को ने अपने नियमों और शर्तों के तहत इस तरह की स्थिति से निपटने का इंतज़ाम कर रखा है। ग्राहकों के साथ तय किए जाने वाले नियमों के तहत किसी भी उत्पाद की कीमत में गलती पाए जाने पर ग्राहक को उसकी असल कीमत के बारे में जानकारी दी जाती है और इन मामलों में उन्हें इस बात की छूट होती है कि वो अपना ऑर्डर वापस ले सकें।

Posted By: Inextlive