- डीएम, एसपी लेते रहे पल पल का जायजा

-हर चौराहे पर खाकी का रहा पहरा

FATEHPUR: रविवार को राज्यपाल रामनाईक का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के मैदान में दोपहर क्ख्.0भ् पर उतरा। राज्यपाल के लिए पूरा शहर दो घंटे फूल प्रूफ सुरक्षा के घेरे में रहा। दो घंटे की कड़ी चौकसी से शहरवासी भी भयमुक्त दिखे।

राज्यपाल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यक्रम स्थल विद्या मंदिर इंटर कालेज तक आए। उनकी कार के आगे एवं पीछे पुलिस की गाडि़यां दौड़ती रही। डीएम राकेश कुमार एवं एसपी सालिगराम वर्मा ने राज्यपाल के आगमन से लेकर जाने तक सतर्क रहे।

राज्यपाल का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय से ब्0 मिनट विलंब से उतरा। उन्हें आने एवं जाने में गार्ड आफ आर्नर से सम्मान किया गया। सुरक्षा की कमान एएसपी अरविंद मिश्र संभाले रहे। सीओ सिटी रवींद्र वर्मा को कार्यक्रम स्थल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में, सीओ थरियांव वंदना सिंह को हैलीपैड में, सीओ खागा बृजराज सिंह को राज्यपाल के आगे फोर्स के साथ एवं कौशांबी एवं बांदा से आए दोनों को मार्ग पर मुस्तैद किया गया था। ख्0 एसओ, 800 सिपाही, डेढ़ कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहे। राज्यपाल कार्यक्रम में दो घंटे रुके। इसकेबाद उनका उड़न खटोला उड़ गया। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एलआईयू प्रभारी दिग्विजय सिंह अपनी टीम के साथ सक्रिय रहे।

हैलीपैड पर स्वागत

राज्यपाल की अगवानी करने भाजपा के जिलाध्यक्ष रणवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक कृष्णा पासवान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के अध्यक्ष डा। देवाशीष पटेल,संतोष सिंह एवं सपा नेता पूर्वमंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। डीएम राकेश कुमार एवं एसपी सालिगराम वर्मा ने भी गुलदस्ते भेंटकर अगवानी की।

Posted By: Inextlive