अकबरपुर थाने से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर आम्र्स एक्ट का एक आरोपी फरार हो गया था. शातिर के कस्टडी से भाग जाने से थाने में हड़कंप मच गया. सिपाहियों के हाथ पांव फूल गए. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई थी. देर रात पुलिस ने शातिर को दोबारा गिरफ्तार कर लिया तब कहीं पुलिस ने राहत की सांस ली. हालांकि सीनियर ऑफिसर्स ने पूरे मामले में दो सिपाहियों को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ अकबरपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज करा गया है.

कानपुर (ब्यूरो) अकबरपुर थाने से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर आम्र्स एक्ट का एक आरोपी फरार हो गया था। शातिर के कस्टडी से भाग जाने से थाने में हड़कंप मच गया। सिपाहियों के हाथ पांव फूल गए। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई थी। देर रात पुलिस ने शातिर को दोबारा गिरफ्तार कर लिया तब कहीं पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि सीनियर ऑफिसर्स ने पूरे मामले में दो सिपाहियों को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ अकबरपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज करा गया है।

लगाई एसओजी की टीम
पुलिस ने अकबरपुर कस्बे से शिवा उर्फ दिशांत को तमंचे और कारतूस के साथ पकड़ा था। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान शिवा उर्फ दिशांत थाने के शौचालय से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। काफी तलाश के बाद भी वह पुलिस के हाथ नहीं लगा था। जिसके बाद पुलिस और एसओजी आरोपी की तलाश में दिन भर दबिश देती रहीं। देर रात अकबरपुर थाना पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ लिया।

एसपी के आदेश पर मुकदमा
पुलिस को चकमा देकर थाने से आरोपी के भागने की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सुनीति ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की। मामले में दो सिपाहियों की लापरवाही सामने आई है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल लापरवाही का दोषी पाते हुए सिपाही उम्मेद कुमार व महिला सिपाही सुमन को निलंबित कर दिया है। सिपाहियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए। जिसके बाद आरोपी शिवा के खिलाफ हिरासत से भागने और दोनों सिपाहियों के खिलाफ ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पर्दा डाले रही पुलिस
शौचालय जाने के दौरान फरार होने की ये सनसनी फैलाने वाली वारदात 8 अगस्त दिन सोमवार की है। आरोपी के फरार होने के बाद थाना पुलिस उसे तलाशती रही। जब उसका कहीं पता न चला तो एसपी समेत सीनियर ऑफिसर्स को आरोपी के भागने की जानकारी दी गई। उसके बाद पुलिस की टीमें गुपचुप तरीके से आरोपी की तलाश करती रहीं। देर रात आरोपी के मिलने के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया। घटना से इतना तो साफ हो गया कि थानों में भी सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है।

Posted By: Inextlive