-कल्याणपुर में सिरफिरे दामाद ने रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर की वारदात

KANPUR: कल्याणपुर में सिरफिरे दामाद ने रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर अपने ससुर की रेडीमेड कपड़ों और सिलाई की दुकान में आग लगा दी। आगजनी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पीडि़त ससुर ने अपने दामाद के खिलाफ तहरीर दी है.मसवानपुर निवासी रामबाबू श्रीवास्तव ने अपनी छोटी बेटी की शादी जून 2020 में कन्नौज निवासी अमन सक्सेना से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अमन व्यापार के लिए डेढ़ लाख रुपए मांग रहा था।

सीसीटीवी में कैद

पीडि़त के मुताबिक, मंडे शाम को अमन ने फोन पर रुपयों की मांग की, लेकिन रामबाबू ने मना कर दिया। इंकार से भड़के दामाद अमन ने गाली गलौज की और दुकान में आग लगाने की भी धमकी दी। टयूजडे सुबह रामबाबू को दुकान के मालिक मूलचंद ने आग लगने की सूचना दी। रामबाबू जब तक दुकान पहुंचते। उसमें रखा सारा माल खाक हो चुका था। वहीं जब उन्होंने आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें दामाद अमन दुकान में आग लगाते दिखा। जिसके बाद रामबाबू ने दामाद के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है।

Posted By: Inextlive