आनंद कुमार कुरील की हत्या ने आखिरकार सरकार के भी सब्र का बांध तोड़ दिया. एसपी कानुपर आउटर अष्टभुजा सिंह को शासन ने हटा दिया. उन्हें बतौर एसपी डीजी ऑफिस से संबंद्ध कर दिया गया है. उनकी जगह अजीत सिन्हा को नए एसपी कानपुर आउटर का चार्ज सौंपा गया है. ऐसी चर्चा है कि कानपुर आउटर में अपराध थम नहीं रहा था. इसके अलावा एसपी का अपने सीनियर ऑफिसर्स के साथ तालमेल भी ठीक नहीं था. इसकी रिपोर्ट बना कर शासन को सौंपी गई थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई.

कानपुर (ब्यूरो) पनऊपुरवा गांव में दलित की हत्या और उसमें पुलिस वालों के शामिल होने की सूचना के बाद ही मुख्यमंत्री कार्यालय भी एक्टिव हो गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय डीजीपी और एसीएस होम के ऑफिस से लगातार आईजी और एडीजी जोन को फोन जा रहे थे। वह घटना का पल-पल का अपडेट ले रहे थे। इसी दौरान जब बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर और एसपी के बीच टेंशन हुई तो वह भी सीएम ऑफिस को अपडेट की गई थी।

इन मामलों में एसपी की हुई किरकिरी
- बिल्हौर में पूर्व प्रधान की हत्या
- बिल्हौर में रेप पीडि़ता के परिजनों का हंगामा
- बिधनू में प्रापर्टी डीलर की मौत में पुलिस का हाथ
- सचेंडी में बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी का मर्डर
- भाजपा नेत्री के साथ करोड़ों की ठगी करने वाला फरार

Posted By: Inextlive