गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से बचने व वातावरण का शुद्ध करने के लिए अब अमृत सरोवरों को नहरों से जोड़ा जाएगा. अमृत सरोवरों में सूखा नहीं पडऩे से हरियाली भी बनी रहेगी. इसे लेकर डीएम विशाख जी ने सीडीओ सुधीर कुमार के साथ मिलकर अमृत सरोवरों के काम को तेज कराने उनके कायाकल्प के बाद उनका स्वरूप बनाए रखने देशभक्ति के वातावरण को पैदा करने के लिए बनाए गए झंडा स्थलों की निगरानी व हमेशा पानी बनाए रखने के ङ्क्षबदुओं पर कार्ययोजना बनाई है.


कानपुर (ब्यूरो) कानपुर के अलग-अलग हिस्सों में 117 अमृत सरोवरों का काम चल रहा है। इसमें 12 जगह ही काम ठीक ढंग से पूरा किया गया है। वहीं, 105 अमृत सरोवरों में अभी तक खामियां हैं, यहां पर काम भी धीमा है। इस संबंध में डीएम विशाख जी ने बताया कि अमृत सरोवरों की बेहतरी को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। नहरों से इन्हें जोडक़र वर्ष भर पानी का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही निगरानी के लिए कमेटी बनाई जाएगी, जिससे अनदेखी न हो सके।

Posted By: Inextlive