आवास विकास परिषद से फ्लैट लेने वाले आवंटियों के लिए राहत भरी खबर है. आंबेडकर योजना संख्या तीन के सेक्टर ई पार्ट में स्थित ब्रह्मावर्त अपार्टमेंट में बिकने के लिए 60 फ्लैट बचे हैं. इसके अलावा गंगा इन्क्लेव आवास विकास योजना तीन में 234 फ्लैट बचे हैं. कुल 294 फ्लैटों को 15 प्रतिशत छूट पर बेचने की स्वीकृति आवास विकास के बोर्ड ने दे दी है.


कानपुर (ब्यूरो)। आवास विकास परिषद से फ्लैट लेने वाले आवंटियों के लिए राहत भरी खबर है। आंबेडकर योजना संख्या तीन के सेक्टर ई पार्ट में स्थित ब्रह्मावर्त अपार्टमेंट में बिकने के लिए 60 फ्लैट बचे हैं। इसके अलावा गंगा इन्क्लेव आवास विकास योजना तीन में 234 फ्लैट बचे हैं। कुल 294 फ्लैटों को 15 प्रतिशत छूट पर बेचने की स्वीकृति आवास विकास के बोर्ड ने दे दी है। अफसर अब छूट के हिसाब से दाम तय करने में जुटे हुए हैं। वहीं, आवास विकास परिषद से व्यावसायिक भूखंड लेने वाले आवंटियों के लिए मुसीबत बढ़ गयी है। 10 साल से कब्जा लेने के बाद भी निर्माण न करने पर अब उनसे शुल्क लिया जाएगा।

10 साल बाद भी नक्शा पास न कराने वाले होंगे चिन्हित
अधिकारियों ने बताया कि आवास विकास परिषद से व्यावसायिक भूखंड पर कब्जा लेने के 10 साल बाद भी नक्शा पास न कराने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे करीब 50 आवंटी है। बोर्ड ने आदेश दिया है कि भूखंड पर कब्जा लेने के 10 वर्ष के भीतर अगर निर्माण नहीं कराया गया तो 40 प्रतिशत समयवृद्धि शुल्क देना होगा। बिना यह शुल्क जमा किए नक्शा पास नहीं होगा। अधिशासी अभियंता अभिषेक राज ने बताया कि बोर्ड के फैसले के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive