चोरी डकैती हत्या रेप और अपराधियों से याराना कर पुलिसकर्मी खाकी की छवि को दागदार कर चुके हैं. इसके बाद भी इस तरह की वारदातों का सिलसिला जारी है. बादशाहीनाका चौैकी इंचार्ज और गोविंद नगर थाने के दरोगा ने अलग-अलग घटनाओं में पीडि़तों की अपराधियों की तरह ऐसी पिटाई की कि उनके शरीर नीला पड़ गया. दोनों पीडि़त घर पहुंचे तो परिजनों ने मामले की जानकारी सीनियर ऑफिसर्स को दी. पुलिस कमिश्नर ने दोनों आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं.

कानपुर (ब्यूरो) एचआईजी मलिकपुरम बर्रा दो निवासी संगीता गोयल ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका बेटा अभिषेक बीएससी का छात्र है। मंगलवार को उनके छोटे बेटे आकाश का जन्मदिन था। अभिषेक पड़ोस में रहने वाले दोस्त नमन आर्य के साथ बाइक से गोविंद नगर से पिज्जा लेने गया था। इसी दौरान गोविंद नगर में थाने की जीप के चालक ने बेटे की बाइक में टक्कर मार दी। इसी को लेकर कहासुनी हुई तो पुलिसकर्मी दोनों को जबरन थाने ले गए। जहां दरोगा जितेंद्र सिंह ने दोनों को बेरहमी से पीटा। काफी देर तक वे लोग घर नहीं लौटे तो बेटे को फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। वे लोग मदद के लिए गोविंद नगर थाने पहुंचे। जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अंदर नहीं जाने दिया। दोनों बच्चों के थाने में ही होने की जानकारी जरूर मिल गई। ढाई घंटे बाद पुलिस ने दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ा। घर पहुंचकर दोनों ने शरीर पर चोटों के निशान दिखाए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने आरोपी दरोगा जितेंद्र बहादुर को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए।

गोविन्दनगर में एक छात्र की पिटाई करने के आरोप में उप निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रकरण की जांच एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह द्वारा की जाएगी।
-प्रमोद कुमार, डीसीपी, दक्षिण

पूरा शरीर नीला पड़ गया
बादशाहीनाका थानाक्षेत्र के जनरलगंज पचकूचा निवासिनी प्रिया अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिलकर पति की पिटाई का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक विवाद में पुलिस ने उनके पति अर्पित और देवर अर्पण अग्रवाल का शांति भंग में चालान किया था। दोनों को थाने भी ले गई थी। जहां दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने उसके पति की जमकर पिटाई की। पति को शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। पीडि़ता की लिखित शिकायत पर सीपी ने तत्काल दरोगा धर्मेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं।

बादशाहीनाका में तैनात दरोगा धर्मेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीपी जोगदण्ड, पुिलस कमिश्नर

Posted By: Inextlive