कानपुर आउटर पुलिस ने महाराजपुर से तीन शातिर चोरों को अरेस्ट किया. स्वॉट टीम और महाराजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए तीन शातिरों के पास से चोरी के 51 मोबाइल दो तमंचे कारतूस और चाकू भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी कानपुर के अलावा आसपास के जिलों यहां तक कि अजमेर तक जाते थे. जहां पर दरगाहों और वहां पर होने वाले उर्स के दौरान वह लोगों के मोबाइल चोरी कर लेते थे.


कानपुर (ब्यूरो) महाराजपुर थाना प्रभारी सतीश राठौर से मिली जानकारी के मुताबिक नौबस्ता निवासी पीर मोहम्मद उर्फ कल्लू, उन्नाव निवासी आमिर उर्फ सलमान और अनवरगंज निवासी फैसल को महाराजपुर सबस्टेशन के पास से अरेस्ट किया गया है। वहीं स्वॉट टीम प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। फैसल के खिलाफ जीआरपी और महाराजपुर थाने में 9 मामले दर्ज हैं। वहीं पीर मोहम्मद के खिलाफ एटा, डेरापुर, नौबस्ता और महाराजपुर थाने में आधा दर्जन एफआईआर दर्ज हैं। तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा रहा है।

Posted By: Inextlive