कल्याणपुर में बेखौफ वाहन चोरों ने थाने के बाहर से ही रेडीमेड दुकानदार की बाइक चोरी करके पुलिस को चुनौती दी है. सब्जी लेकर लौटने पर बाइक गायब मिली तो घटना की जानकारी हुई. आरोप है कि बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीडि़त को थाने के चक्कर काटने पड़े. बाद में उन्होंने अपने एक प्रभावशाली मित्र को फोन कराकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

कानपुर (ब्यूरो) अशोक नगर खलवा निवासी देशराज गुप्ता की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। बुधवार को बाजार से सब्जी लेने के लिए घर से निकले थे। कल्याणपुर थाने के बाहर बाइक खड़ी कर थाने के बगल में लगने वाली सब्जीमंडी गए थे। देशराज ने बताया कि करीब 20 मिनट के बाद वह वापस लौटे तो थाने के बाहर खड़ी उनकी बाइक गायब थी। बाइक न मिलने पर वह उन्होंने थाने के अंदर जाकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी थी। आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह देकर टरका दिया।


पुलिस कर रही तलाश
आरोप है कि ऑन लाइन रिपोर्ट दर्ज न करा पाने की स्थिति में उन्होंने दोबारा थाने जाकर शिकायत की तो पुलिस टालमटोल करती रही। बाद में अपने प्रभावशाली मित्र से फोन कराया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट दर्ज हो सकी। एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।


थाने के गेट को छोड़ कहीं नहीं हैं सीसी कैमरे
पीडि़त दुकानदार ने बताया कि सीसी कैमरे के नाम पर थाने के गेट पर ही लगा है। वह भी सडक़ तक की तस्वीर नहीं दिखाता। रेल पटरी तक ही उस कैमरे से दिखता है। जबकि मेट्रो ट्रैक बनने से पहले यहां सर्विलांस वाले कैमरे लगे थे, मैट्रो ट्रैक बनने के बाद अब कैमरे और सिग्नल रीस्टोर नहीं किए जा सके हैं।

Posted By: Inextlive