-कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर कोरोना वैक्सीन की ली जानकारी

KANPUR: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रूसी वैक्सीन के सेकेंड फेज के ट्रायल में फिलहाल किसी तरह के साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं। सेकेंड फेज में 13 वॉलंटियर पर वैक्सीन का ट्रायल सक्सेस हो चुका है। सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर थर्ड फेज के ट्रायल की तैयारी में जुटे हैं। थर्ड फेज का ट्रायल जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। ये बातें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ। रिचा गिरी ने कमिश्नर डॉ। राजशेखर को बताई।

कोविड रूल्स का पालन जरूरी

कमिश्नर यहां पर वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल आदि की स्थितियों की जानकारी लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। यहां पर डॉक्टर्स ने बताया कि ट्रायल में 18 साल के ज्यादा उम्र के सभी लोग भाग ले सकते हैं। बस इन्हें कोविड संक्त्रमण न हुआ हो। वैक्सीन लगवाने सभी वॉलंटियर को हाथ धोना, मास्क लगाना और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी है। कमिश्नर ने यहां पर वैक्सीन के रखरखाव के लिए डीप फ्रीजर समेत अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। इस दौरान उन्होंने कई वॉलंटियर से फोन कर उनका हालचाल भी लिया।

Posted By: Inextlive