रघुकुल रीति सदा चली आई प्राण जाई पर वचन न जाई. भगवान राम को समर्पित इस भजन पर सुंदर डांस पेश करती यूनिवर्सिटी कैंपस की स्टूडेंट काव्या दुबे. हाल में लगते जय जय श्री राम का उद्घोष. यह नजारा है सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में चल रहे रामायण कांक्लेव के सेकेंड और लास्ट डे ट्यूसडे को लेक्चर हॉल में राम पर समर्पित डांस कंपटीशन का. यह रामायण है पुण्य कथा श्री राम की समेत भगवान राम को समर्पित भजनों पर स्टूडेंट्स ने परफार्मेंस दी.


कानपुर (ब्यूरो) पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन और सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित रामायण कांक्लेव के अंतिम दिन की शुरूआत सियाराम के जयकारे के साथ हुई। कैंपस के इंटरनेशनल सेंटर में जन के राम प्रोग्राम में वाइस चांसलर प्रो। विनय कुमार पाठक और आयुर्वेदाचार्य डॉ। वंदना पाठक ने आनंदेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य कौशल महराज के साथ सुंदरकांड का पाठ किया। यहां प्रो वीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव, हरीश शर्मा और डॉ अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे। पेंटिग में दिखे सिया के राम
फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट में राम का जीवन थीम पर पेंटिंग कंपटीशन हुआ, जिसमें 50 से अधिक कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। बीएफए के अक्षय और डीजी कॉलेज की सुपर्णा चौहान ने वनवास के दौरान भगवान राम, सीता और हिरन के चित्र को बनाया। वहीं महिला कॉलेज किदवई नगर की कृति ने सीता की अग्निपरीक्षा को पेंटिंग में दिखाया। यहां स्कूल स्तर पर ध्रुव गुप्ता और यूजी स्तर पर प्रतीक मिश्रा फस्र्ट रहे। वहीं नितिन ने सेकेंड और रितु वर्मा ने थर्ड रैैंक पाई.पीजी लेबल पर पर मदन चन्द्रा ने फस्र्ट, सरिता देवी ने सेकेंड और सौम्या वर्मा ने थर्ड रैैंक पाई। यहां डॉ। रश्मि गोरे डॉ। सचिव गौतम और डॉ राजकुमार सिंह आदि रहे।

श्रीराम के जीवन पर आधारित कंपटीशन में स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेटकांक्लेव में प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित कंपटीशनंस में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। स्टूडेंट्स ने सियाराम पर आधारित कविता पाठ कंपटीशन में अपनी प्रतिभा दिखाई। पेटिंग एवं रंगोली कंपटीशन में स्टूडेंट्स ने राम दरबार से लेकर वनवासी राम के चित्र को उकेरा। निबंध कंपटीशन में कैंपस से बीएड फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट वंदना यादव ने फस्र्ट रैैंक पाई। वहीं रामायण गान में आलोक, रामायण गान में जागरण कॉलेज के आलोक शुक्ला फस्र्ट रहे। भजन एवं गीत कंपटीशन की गल्र्स कैटेगरी में लक्ष्मी देवी ललित कला अकादमी की शिवांगी अव्वल रहीं।लोक कलाकारों ने दिखाई प्रतिभादेर शाम कल्चरल प्रोग्राम्स और कंपटीशन में विनर्स को प्राइज देने के साथ कांक्लेव खत्म हुआ। जन जन के राम पर लोक गायकों की प्रतिभा को सुनने वालों ने तालियों से हौसला अफजाई की। सियाराम के उद्धोष से पूरे माहौल को राममय कर दिया। देर शाम के प्रोग्राम का उद्घाटन आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्रीराम, वीसी प्रो विनय कुमार पाठक और डॉ वंदना पाठक ने किया.लेक्चर हॉल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में उपमा पांडेय ने भक्ति गीतों की संगीतबद्ध प्रस्तुति की। सरिता यादव ने सिया के राम पर नृत्य नाटिका पर परफॉर्म किया।

Posted By: Inextlive