शहर भले ही बारिश बहुत अधिक न हो रही हो लेकिन पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. गंगा घाटों पर खतरा मंडराने लगा है. जुलाई में आउटर और कमिश्नरेट इलाके में 16 लोगों की नदी नालों और नहरों में डूबने से मौत हो चुकी है. आईआईटी के दो छात्र भी गंगा में समा गए थे. हालात को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने घाटों की निगरानी बढ़ा दी है. जगह जगह पर खाकी का पहरा लगा दिया है.

कानपुर (ब्यूरो) पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घाटों के आस पास लगे सीसीटीवी सही कराए गए हैैं। जिससे किसी अनहोनी की जानकारी हो सके। वहीं पुलिस कर्मी और घाटों पर तैनात चौकीदार लगातार लोगों को किनारे जाने से रोकेंगे और अलर्ट करेंगे। नाव वालों को भी निर्देश दिए गए हैैं कि वे ज्यादा गहराई में नाव को न ले जाएं।

नहरों पर भी रहेगी नजर
सचेंडी, महाराजपुर, बिधनू और घाटमपुर समेत आउटर के थानाक्षेत्रों में पडऩे वाली नहर और तालाबों पर भी पुलिस का पहरा रखने के लिए कहा गया है। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि बीते दिनों आउटर में तालाब और नहरों में बच्चों और युवकों की डूबने से मौत हुई है, लिहाजा नहरों और तालाबों पर थाना पुलिस की पैनी निगाह रहेगी।

पीएसी की मोटरबोट तैनात
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि पीएसी की मोटर बोट और रेस्क्यू टीम बारिश के मौसम में गंगा का जलस्तर बढ़ते देख मंगाई गई है। लाइफ सेविंग जैकेट्स के साथ गोताखोरों को गंगा किनार मौजूद रहने के लिए कहा गया है। संबंधित थाने के दरोगा और गश्ती दल के साथ पुलिस की टीमें लगाने के लिए कहा गया है। घाट के किनारे पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। हर घाट पर चार गोताखोर तैनात किए गए हैैं। परमट, अटल घाट समेत कई घाटों के पास पुलिस चौकियों को भी अलर्ट कर दिया है।


शहर के प्रमुख स्नान घाट
- भगवतदास घाट, भैैंरो घाट, शुक्लागंज, गोला घाट, मैैंग्जीन घाट, सिद्धनाथ घाट, गंगा बैराज, गोला घाट, मैस्कर घाट, रानी घाट, खेरेश्वर मंदिर घाट, ब्रह्मा कुटी, पत्थर घाट, ड्योढ़ी घाट, नजबगढ़

शहर के घाटों पर लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए गोताखोर बढ़ाए गए हैैं। पुलिस की टीम भी मौजूद रहेगी, जिससे किसी के परिवार में अनहोनी न हो। मोटर बोट भी लगातार गश्त करेगी।
बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर

आउटर के इलाकों में पडऩे वाले तालाब, नदी और नहरों की निगरानी बढ़ाई गई है। पुलिस की निगेहबानी रहेगी और गोताखोर मौजूद रहेंगे।
तेज स्वरूप सिंह, एसपी आउटर

Posted By: Inextlive