-सीओडी सहित स्टेट के 16 ओवरब्रिज व रोड का इनॉग्रेशन करेंगे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम व डिप्टी सीएम होंगे शामिल

KANPUR: 13 साल बाद बनकर तैयार हुए सीओडी ओवरब्रिज थर्सडे को पूरी तरह से ये जनता का समर्पित कर दिया जाएगा। सीओडी पुल सहित 16 पुल व सड़कों का वर्चुअल इनॉग्रेशन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। शाम चार बजे शुरू होने वाले इस प्रोग्राम में चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद सत्यदेव पचौरी सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शिव प्रकाश ओझा ने बताया कि पुल की दूसरी लेन में फीता बांध कर ट्रैफिक पहली लेन में डायवर्ट किया जाएगा। इनॉग्रेशन के बाद इसे चालू कर दिया जाएगा।

देर शाम बंद की लेन, लगा जाम

वचुर्अल इनॉग्रेशन की तैयारी करने के लिए वेडनसडे इवनिंग को ही एक लेन को बंद कर दिया गया। इनॉग्रेशन प्रोग्राम के लिए स्टेज बनाने का काम भी शुरू हो गया। अचानक पुल की एक लेन बंद होने से लंबा जाम लग गया। देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही।

Posted By: Inextlive